________________
78. "You are uttering the truth, O beloved of gods, you are speaking of the inevitable. And what you say is desirable, it is extremely desirable, it is desirable beyond compare. You are certainly unerring in your prophesy." With these words he humbly acknowledged their divination. He then paid his homage to the dream-diviners and honoured them with large quantities of flowers, perfumes, clothes, garlands and ornaments. Joyously, he endowed them with generous gifts for their livelihood and gave them leave to depart.
हे देवानुप्रिय ! पापका यह कथन इच्छित और स्वीकृत । है। जैसा आपने स्वप्नों का फल बतलाया है वह सत्य । है।" इस प्रकार वे उन स्वप्नार्थों को सम्यक् प्रकार से स्वीकार करते हैं । स्वीकार कर उन स्वप्नलक्षण-पाठकों को विपुल खाद्य पदार्थ, पुष्प, [वस्त्र,] सुगन्धित चूर्ण, मालाएं, आभूषण आदि प्रदान कर उनको सत्कारित और सम्मानित करते हैं। सत्कार और सम्मान कर उनके जीवन-पर्यन्त चले ऐसा विपूल प्रीतिदान देते हैं। सम्पूर्ण जीवन-योग्य विपुल प्रीतिदान देकर स्वप्नलक्षण पाठकों को सम्मान पूर्वक विदा करते हैं। ७६. अनन्तर सिद्धार्थ क्षत्रिय अपने सिंहासन से उठते हैं। उठकर जहां त्रिशला क्षत्रियारणी पर्दे के पीछे बैठी। थी वहां पाते हैं। वहां आकर त्रिशला क्षत्रियाणी को। इस प्रकार कहते हैं : ८०. "हे देवानुप्रिये ! इस प्रकार निश्चय से स्वप्नशास्त्रों में बयालीस स्वप्न यावत् उन महास्वप्नों में से एक महास्वप्न को स्वप्न में देखकर जागृत होती हैं। ८१. हे देवानुप्रिये ! तुमने जो ये चौदह महास्वप्न देखे हैं, वे उदार हैं।
79-81. Then Siddhartha climbed down his throne and walked to the screen behind which Trisalā was sitting and repeated to her all that the dreamdiviners had said.
कल्पसूत्र १२७
ein Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org