SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 3
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir जाहेर खबर. पंजाब- श्री आत्मानंद जैन गुरुकुळ संबंधी जाणवायोग्य हकीकत | जैन तत्वज्ञान तथा साहित्य के अभ्यास के लिये एक योजना । जैन साहित्य, जैन तत्वज्ञान अद्वितीय समृद्ध और व्यवस्थित है; ऐसा कोई विषय नहीं, क्या न्याय क्या व्याकरण क्या ज्योतिष जिन में जैन साहित्य के ग्रन्थ न हों । परन्तु ऐसे अमूल्य भण्डार के अभ्यासियों और संशोधकों का प्रायः अभाव सा ही है । आज हमें कितने जैन विद्वानों की आवश्यकता हैं ? महावीर विद्यालय और पाटन बोर्डींग लीमडो जामनगर जैन विद्याभुवन और पालीताना गुरुकुल, शान्तिनिकेतन और विश्वविद्यालय, पञ्जाब गुरुकुल और जैन बालाश्रम सभी संस्थाओं में जैन साहित्य के विद्वानों की आवश्यक्ता हैं । जैन साहित्य और तुलनात्मक जैन तत्वज्ञान का पद्धति सहित अभ्यास करने की बहुत जरूरत हैं 1 इस वर्ष पञ्जाब में श्री आत्मानन्द जन गुरुकुल स्थापित हुआ है । गुरुकुल की कार्यवाहक समिति ने एक निम्नलिखित योजना कार्यरूप में परिणित करने का निश्चय किया है । विद्यार्थियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाता है । जैन साहित्य मन्दिर । विद्यार्थियों को दाखल करने के नियम । १–१९ वर्ष से २० वर्ष तक की आयु के १० अविवाहित विद्यार्थी प्रवेश किये जायेंगे । २- कम से कम मेट्रिक की बराबर की योग्यता वाले विद्यार्थी जिन की दूसरी भाषा संस्कृत हो दाखिल किये जायेंगे । -पूरा अभ्यासक्रम ५ वर्ष का रहेगा। पहिला विभाग ३ वर्ष और दूसरा विभाग २ वर्ष का रहेगा कम से कम पहिला विभाग ३ वर्ष का पूरा करना होगा । ४ – भोजन, वस्त्र, शिक्षा सम्बन्धी अन्य कुल सामिग्री गुरुकुल की और से दी जायगी । ५ - विनति पत्र व प्रतिज्ञापत्र भरना सर्व विद्यार्थियों के लिये आवश्यक है, प्रत्येक विद्यार्थी को प्रवेशक परीक्षा देनी होगी । ६--जो विद्यार्थी अधूरे अभ्यास से चला जायगा उससे मासिक रुपया १२) हिसाब से जितने समय संस्था में रहा होगा उतने समय का खर्च वस किया जायगा । For Private And Personal Use Only
SR No.531270
Book TitleAtmanand Prakash Pustak 023 Ank 09
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Atmanand Sabha Bhavnagar
PublisherJain Atmanand Sabha Bhavnagar
Publication Year1925
Total Pages34
LanguageGujarati, Hindi
ClassificationMagazine, India_Atmanand Prakash, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy