SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ શ્રી જૈન સંઘને એક અપીલ. - २६१ के पास ही एक रहने का स्थान और बाग को चाहरदीवारी भी बननी चाहिये और भी धर्मशाला आदि के उपयोगी कार्य हैं, जिन का होना आवश्यक है ॥ वास्तव में जरूरी काम बनाने के लिये लगभग १५०००) को आवश्यकता है और मासिक खर्च मन्दिरजी के चलाने के निमिन इस समय करीब ८०००) के होगा, जिस का प्रबन्ध ला० खैरातीलालजी जौहरी दिल्ली निवासी के पास है। अतः उपरोक्त रकम बहुत कम है जिस के व्याज से भी काम नहीं चलसकता है। उक्त धर्मकार्य के निर्वाहार्थ कम से कम १००००) और आना चाहिये, यदि इस प्रकार जैन श्वेताम्बराम्नाय भ्रातृगण हिम्मत करके २५०००) दान करें तो इस अत्युत्तम तीर्थक्षेत्र का जीर्णोद्धार होजावे और आगे को सदैव के लिये मुस्तकिल इन्तजाम मन्दिरजी और धर्मशाला के खर्चका होजावे ।। आशा है धर्मप्रेमी सब भाई इस हमारी अपील पर अपनी २ शक्त्यनुसार इस परमधर्मकार्य के लिये दिल खोल दान देकर धर्मलाभ उठावेंगे । इस तीर्थ की शोचनीय दशा देखकर संयुक्तप्रान्तीय और पञ्जाब के भाईयों ने मिलकर इस तीर्थ के कुल प्रबन्ध के लिये एक कमेटी ( श्री जैन श्वेताम्बर तीर्थ कमेटी हस्तिनापुर ) वर्तमान में सङ्गठित की है और जिस में यह भी निश्चय हुआ कि जैन श्वेताम्बर भाई प्रत्येक वर्ष कार्तिक शुक्ला १४, १५ और फाल्गुण शुक्ला १४, १५ के अवसर पर भी इस उत्तम तीर्थ पर अवश्य एकत्रित हुआ करें। जिस से सज्जनों का समागम और मधुर व्याख्यानों का आनन्द और भगवान के दर्शनादि अनेक अलभ्य लाभ हुआ करेंगे। आशा है कि हमारी इस विशेष प्रार्थना पर सर्वे भ्रातृगण द्रव्यकी सहायता करते हुवे उक्त तीर्थ पर निश्चित तिथियों में तो अवश्य ही पधारने की कृपा करेंगे, किन्तु जो महाशय इस की सहायता में धन भेजें वह इस कमेटी के खजाची ला० नवलकिशोर खैरातीलाल जौहरी चीराखाना देहली के पते से भेजें। निवेदका: ला० हजारीमल जौहरी । कीर्तिप्रसाद जैनो B. A. L. L. B प्रेसीडेन्ट (सभापति) वकील मेरठ ला० खैरातीलाल जोहरी खजाञ्ची ) आनरेरी सेक्रेटरी. श्री जैन श्वेताम्बरतीर्थ कमेटी हस्तिनापुर
SR No.531141
Book TitleAtmanand Prakash Pustak 012 Ank 09
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Atmanand Sabha Bhavnagar
PublisherJain Atmanand Sabha Bhavnagar
Publication Year1914
Total Pages34
LanguageGujarati, Hindi
ClassificationMagazine, India_Atmanand Prakash, & India
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy