________________
AINA CONVENTION 2011
"Live and Help Live"
जैन कन्वेन्शन टायटल सोंग
- पूनम गुजरानी
प्राणी – प्राणी मैत्री कर लें, खुशियों की बगिया महकाएं स्नेह प्यार की बाती ले, भावों के दीप जला पाएं हो हो हो सुख शान्ति देता धर्म हमें क्यूं सम्प्रदाय में उलझें हम
जैनी जीवन शैली अपना सात्विक सुखों को पाएं हम ये कनवेन्शन कहता है सब को संस्कारी सरगम हम गाएं
महावीर ने सत्य अहिंसा का पथ हर प्राणी को दिखलाया
जीओ और जीने दो सबको, सारी सृष्टि को सिखलाया परिवार बने वसुधा सारी, हम स्वर्ग धरा पर ले आएं स्नेह
हाथों से हाथ मिले सबके, कडियां मजबूत बनें सारी ये पावन निर्मल पल साक्षी हम शांतिदूत बन आभारी जागृति का कर दें शंखनाद, सपनों को सच कर दिखलाएं
चिंतन में चेतनाता उतरे आचार बने निर्मल पावन ये मिलन की घडियां है मधुमय सबको लगती मनभावन आओ मिल करें कामना हम, इस मिलन को अक्षुण्ण रख पाएं
तजै है प्रीत जहाँ की रीत.....
पूनम गुजरानी http://www.youtube.com/watch?v=86B8WB9F-7Y
57