SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 95
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ डॉ. चीरंजीलाल बगड़ा, कोलकाता नए राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित जैन पत्रकारों-संपादकों एवम् विद्वानों का 14 से 16 जुलाई 2011 को तीर्थराज श्री सम्मेद शिखरजी की पावन धरा पर वरिष्ठ जैनाचार्य 108 श्री वर्द्धमान सागरजी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन सानन्द सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ जैन विद्वान प्राचार्य नरेन्द्र प्रकाशजी फिरोजाबाद की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सर्वसम्मति से डॉ.चीरंजीलाल बगड़ा जैन पत्र संपादक संघ के आगामी तीन वर्षीय कार्यकाल (2011-14) के लिए अध्यक्ष चुने गए। उनके नाम का प्रस्ताव डॉ. सत्य प्रकाश जैन, दिल्ली ने रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। बाद में डॉ. बगड़ा द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की गई। 2011-14 हेतु नवगठित कार्यकारिणी निम्नवत है परामर्शमण्डल प्राचार्य नरेन्द्र प्रकाशजी जैन श्री नीरजजी जैन श्री कपूरचंदजी पाटनी श्री रवीन्द्र मालव कार्यकारिणी 1. डॉ. चीरंजीलाल बगड़ा, कोलकाता अध्यक्ष श्री अनूपचंद जैन, एडवोकेट, फिरोजाबाद कार्याध्यक्ष डॉ. भागचन्द भास्कर, नागपुर उपाध्यक्ष डॉ.जयकुमार जैन, मुजफ्फरनगर उपाध्यक्ष श्री सुमत कुमार जैन, सासनी उपाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश जैन, दिल्ली कोषाध्यक्ष श्री अखिल बंसल, जयपुर महामंत्री डॉ. महेन्द्र मनुज, इन्दौर मंत्री 9. डॉ.राजीव प्रचण्डिया, अलीगढ़ संगठन मंत्री डॉ.ज्योति जैन, खतौली प्रचार मंत्री 11. डॉ. फूलचंद जैन 'प्रेमी', वाराणसी सदस्य . डॉ. शेखर चन्द जैन, अहमदाबाद सदस्य डॉ. मिलापडंडिया, जयपुर सदस्य 14. डॉ. विमला जैन, फिरोजाबाद सदस्य 15. श्री शैलेष कपाड़िया, सूरत सदस्य 16. श्री शांतिनाथ होटपोटे, हुबली सदस्य 17. डॉ. नरेन्द्र जैन 'भारती', सनावद सदस्य 18. श्री एन.के.जैन, सीए., अजमेर सदस्य 19. श्रीअकलेश जैन, अजमेर सदस्य 20. श्री रमेश कासलीवाल, इन्दौर सदस्य 21. डॉ. संगीता विनायका, इन्दौर सदस्य अर्हत् वचन, 23 (3),2011
SR No.526590
Book TitleArhat Vachan 2011 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAnupam Jain
PublisherKundkund Gyanpith Indore
Publication Year2011
Total Pages101
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Arhat Vachan, & India
File Size32 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy