________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
SHRUTSAGAR
30
October-2015
'तारक महेता का उल्टा चश्मा' की टीम से श्री भव्य गांधी ( टपु ), सुंदर मामा, 'महाभारत' धारावाहिक में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले श्री अर्पित रांका आदि की उपस्थिति से जन्मोत्सव की भव्यता बढ़ी.
भव्य गुरुपर्वोत्सव का शुभारंभ मंगलदीप प्रगाट्य से हुआ. दो कन्याओं ने अभिवादन नृत्य प्रस्तुत कर पूज्यश्रीजी के प्रति अपनी भावनाएँ प्रकट कीं तो प्रसिद्ध गायक राजीव विजयवर्गीय ने भक्तिपूर्ण गीतों द्वारा संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया. उपस्थित अनेक महानुभवों ने भी पूज्यश्रीजी के प्रति अपनी मंगल भावनाएँ प्रकट कीं.
प्रवचन श्रृंखला के मध्य उपस्थित महानुभवों का अभिनन्दन किया गया. पूज्यश्रीजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अनेक श्रीसंघों एवं श्रीमानों द्वारा जीवदया, जैन मंदिर जीर्णोद्धार और श्रुत संपदा के संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी आचार्य श्री कैलाससागरसूरि ज्ञानमंदिर, कोबा के विकास एवं संचालन हेतु विशाल धनराशि दान में दी गई.
भव्य गुरुपर्वोत्सव के अंत में सभी पधारे हुए महानुभावों के लिए श्रीसंघ द्वारा साधर्मिकभक्ति की सुन्दर व्यवस्था की गई थी. सभी कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक संपूर्ण धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ.
सेटेलाइट श्वे. मू. पू. जैन संघ में धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला जारी
परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब अपने शिष्य-प्रशिष्यों के साथ चातुर्मास हेतु श्री सेटेलाइट श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ, अहमदाबाद में बिराजमान हैं. उनके चातुर्मास प्रवेश के दिन से ही मंगलप्रवचन, पूजन-विधान आदि का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है.
प्रत्येक रविवार को विभिन्न विषयों पर प्रवचन श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस अवधि अनेक तीर्थंकरों के जन्म, तप, दीक्षा, निर्वाण कल्याणक आदि के अवसर पर विभिन्न पूजन- व्रत-उपवास आदि का आयोजन हुआ. श्री सीमंधरस्वामी वीसविहरमानजिन के जन्म कल्याणक, श्री गौतमस्वामी अनुष्ठान, माँ सरस्वती अनुष्ठान, श्रुतज्ञान तप आदि अनेक धार्मिक कार्यक्रमों से संपूर्ण वातावरण धर्ममय बना हुआ है.
For Private and Personal Use Only