SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir राजकोट नगर में पूज्य राष्ट्रसन्त का समस्त श्रीसंघों द्वारा भव्य स्वागत एवं प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब, पूज्य ज्योतिर्विद् आचार्यदेव श्री अरुणोदयसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब, पूज्य गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी महाराज साहब आदि ठाणा का दिनांक ८ जनवरी, २०१३ को राजकोट पहुँचने पर समस्त श्रीसंघों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राजकोट नगर के युनिवर्सिटी रोड जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ में दिनांक २३ जनवरी, २०१३ से २७ जनवरी, २०१३ तक महान शासन प्रभावक पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्य भगवन्त श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की निश्रा में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान काल के पाँचवें तीर्थंकर श्रीसुमतिनाथ भगवान की प्रतिमा मूलनायक के रूप में स्थापित की गई। इसके अतिरिक्त श्री सुविधिनाथ भगवान एवं श्री शान्तिनाथ भगवान की प्रतिमा, यक्ष-यक्षिणी, श्री माणिभद्रवीरदेव, श्री घंटाकर्णमहावीर, श्री भोमियाजी एवं अन्य देव-देवियों की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। यह कार्यक्रम चतुर्विध श्रीसंघ की उपस्थिति में मंत्रोच्चार एवं जय-जयकार के साथ रविपुष्य योग में उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। __पंचदिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया एवं उपस्थित श्रद्धालुओं के लिये नवकारसी तथा साधर्मिक वात्सल्य की सुन्दर व्यवस्था आयोजकों की ओर से की गई। राजकोट के समस्त श्रीसंघों की ओर से पूज्यश्री का चातुर्मास राजकोट में हो ऐसी भावना एवं विनती की गई तथा 'गुरुजी अमारो अन्तरनाद अमने आपो चातुर्मास' के जयकारा से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा। सभी कार्यक्रम पूर्ण भक्ति एवं हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुए। पद्म पिरामीड जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न श्री बुद्धिसागर विहार, महुडीतीर्थ में पद्म पिरामीड जिनालय में जिनबिम्ब अंजनशलाका एवं प्राणारोपण का कार्यक्रम परम पूज्य राष्ट्रसन्त आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब की निश्रा में दिनांक १३ फरवरी, २०१३ को सम्पन्न हुआ। गुजरात के सुप्रसिद्ध तीर्थ महुडी में महुडी-गांधीनगर हाइवे पर श्री बुद्धिसागर विहार में भारत का अद्वितीय विशाल व भव्य पद्म पिरामीड ध्यान मन्दिर का निर्माण हुआ है जो ८३ फीट लम्बा, ८३ फीट चौड़ा एवं ७२ फीट ऊँचा है। इस (शेष पृष्ठ २० पर) For Private and Personal Use Only
SR No.525275
Book TitleShrutsagar Ank 2013 02 025
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMukeshbhai N Shah and Others
PublisherAcharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba
Publication Year2013
Total Pages36
LanguageGujarati
ClassificationMagazine, India_Shrutsagar, & India
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy