SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 18
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra १६ www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir अगस्त २०१२ समाचार सार पूज्य मुनि श्री सौभाग्यपद्मसागर म. सा. समाधिपूर्वक कालधर्म हुए योगनिष्ठ आचार्य बुद्धिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के समुदायवर्ती परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्रीमद् पद्मसागरसूरीश्वरजी म. सा. के प्रशिष्य एवं परम पूज्य ज्योतिर्विद् आचार्य श्री अरुणोदयसागरसूरीश्वरजी म. सा. के शिष्य परम पूज्य मुनि श्री सौभाग्यपद्मसागरजी म. सा. (बासा महाराज साहब) का श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र कोवा में विक्रम संवत् २०६८ श्रावण शुक्ल ५. दिनांक २४ जुलाई २०१२ मंगलवार को प्रातःकाल में नमस्कार महामंत्र का स्मरण करते हुए समाधिपूर्वक कालधर्म हुआ. पू. श्री का जन्म दिनांक १९/ ०२ / १९३९ को माता श्रीमती धापूबाई की कुक्षी से पिता श्री चुनीलालजी बोहरा के यहाँ हुआ था. आपका सांसारिक नाम श्री गुलाबचन्दजी बोहरा था. आपने सुव्यवस्थित सांसारिक जीवन यापन करते हुए दिनांक १२/१२/ २००२ को पाली में परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य भगवंत श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब के करकमलों से संयम दीक्षा ग्रहण कर परम पूज्य ज्योतिर्विद् आचार्य अरुणोदयसागरसूरीश्वरजी म. सा. को अपना गुरु स्वीकार किया. दश वर्षों के संयमपूर्ण जीवन में अनेक तप व आराधना करते हुए समाधि पूर्वक देह का त्याग किया. रविवारीय सुमधुर प्रवचन शृंखला में श्रोता मोक्ष मार्ग के पथ पर अग्रसर परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहब ने चातुर्मास अवधि में आयोजित रविवारीय सुमधुर प्रवचन शृंखला में परमात्मा महावीर प्रभु की वाणी का विवेचन करते हुए निम्न विषयों पर हृदयस्पर्शी प्रवचन देकर उपस्थित श्रोताओं को मोक्षमार्ग के पथ पर अग्रसर कराया. संगीतकार संकेत शाह ने गुरुभक्तिमय सुमधुर गीत-संगीत के द्वारा संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया तो शिविर के लाभार्थियों द्वारा प्रवचन के पश्चात गुरुभक्त अतिथियों के लिये साधर्मिक भक्ति की सुन्दर व्यवस्था की गई थी. कोबा ट्रस्ट के ट्रस्टियों द्वारा उपस्थित श्रोताओं का स्वागत एवं शिविर के लाभार्थियों का सम्मान किया गया. श्री मुकेशभाई एन. शाह ने प्रत्येक शिविर में विषय से संबन्धित स्वरचित काव्य का पाठ करते हुए पूज्य आचार्य भगवन्त से आशीर्वचन रूप प्रवचन देने का निवेदन किया. प्रवचन श्रेणी की द्वितीय शृंखला में दिनांक ८/७/१२ को पुण्य का जन्म स्थान विषय पर परमात्मा महावीर की वाणी का उल्लेख करते हुए कहा कि अनन्त उपकारी, अनन्त ज्ञानी परमात्मा महावीर प्रभु के शासन में जन्म लेना पूर्व जन्म के पुण्य के बिना सम्भव नहीं है. इस शिविर का लाभ शेठ श्री अरविंदभाई टी. शाह, मातुश्री रेवावेन ताराचंदभाई परिवार, पालनपुर / मुम्बई, फर्म- एशियन स्टार कम्पनी लिमिटेड ने लिया. प्रवचन श्रेणी की तृतीय शृंखला में दिनांक १५ / ७ /१२ को बन्धन और मुक्ति विषय पर अनन्त उपकारी, अनन्त ज्ञानी परमात्मा महावीर की वाणी का उल्लेख करते हुए पूज्यश्री ने कहा कि परमात्मा महावीर प्रभु ने बन्धन से मुक्ति का मार्ग बताते हुए कहा है कि राग और द्वेष का त्याग करो मुक्त हो जाओगे. इस शिविर का लाभ शेठ श्री सेवंतिभाई मोरखिया, श्री मणिलाल प्रेमचंद मोरखिया परिवार थराद / मुम्बई, फर्म- मोरखिया मेटल्स एन्ड एलोयज कं. लि. ने लिया प्रवचन श्रेणी की चतुर्थ शृंखला में दिनांक २२/७/१२ को स्वयं पर स्वयं का अनुशासन विषय पर अनन्त उपकारी, अनन्त ज्ञानी परमात्मा महावीर की वाणी का उल्लेख करते हुए पूज्य आचार्य भगवंत ने कहा कि परमात्मा महावीर प्रभु ने स्वयं पर स्वयं का अनुशासन का मार्ग बताते हुए कहा है कि इन्द्रियों और मन पर अनुशासन करो मुक्त हो जाओगे. इस शिविर का लाभ शेठ श्री नगीनदास डुंगरसी शाह परिवार, अडपोदरा / मुम्बई, हस्ते श्रीमती मंजुलावेन प्रवीणभाई शाह ने लिया. For Private and Personal Use Only आनन्दघननी आत्मानुभूति का विमोचन परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री हेमचन्द्रसागरसूरीश्वरजी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य भगवन्त श्री कल्याणबोधिसूरीश्वरजी महाराज के चातुर्मास प्रवेशोत्सव के मंगलमय प्रसंग पर आनन्दघननी आत्मानुभूति भाग १६ से २५ तक का विमोचन दिनांक २३ जून २०१२ को समा रोड जैन संघ, बड़ोदा में किया गया. इस पावन अवसर पर श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा के ट्रस्टी माननीय श्री मुकेशभाई एन. शाह भी उपस्थित थे. दस भागों में से ५ भागों का लाभ कोबातीर्थ के ट्रस्टी माननीय श्री मुकेशभाई एन. शाह परिवार ने लिया एक भाग का लाभ कोबातीर्थ के ट्रस्टी माननीय श्री अरविन्दभाई टी. शाह ने मातुश्री रेवाबेन टी. शाह की पुण्य स्मृति में एवं एक भाग का लाभ माननीय शेठ श्री श्रेणिकभाई लालभाई शाह परिवार ने लिया,
SR No.525269
Book TitleShrutsagar Ank 2012 08 019
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMukeshbhai N Shah and Others
PublisherAcharya Kailassagarsuri Gyanmandir Koba
Publication Year2012
Total Pages20
LanguageGujarati
ClassificationMagazine, India_Shrutsagar, & India
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy