SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 79
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 70 : श्रमण, वर्ष 63, अंक 3 / जुलाई-सितम्बर 2012 इस कार्यशाला में दिये गए व्याख्यान विद्वानों के नाम और विषय सहित इस प्रकार हैं - प0 पू0 प्रशमरति विजयजी महाराज जी (वाराणसी) -जैन श्रावकों के कर्तव्य, जैन साहित्यकारों का 20वीं सदी में संस्कृत एवं प्राकृत साहित्य में योगदान एवं जैन पर्व एवं त्योहार, डॉ० शुगन चन्द जैन (नई दिल्ली)-जैन साहित्य, महावीर कालीन इतिहास, महावीरोत्तरकालीन इतिहास एवं जैन श्रावकाचार, प्रो0 अरविन्द कुमार राय (वाराणसी) -भारतीय संस्कृति एवं दर्शन की विशेषताएँ, प्रो0 मारुति नन्दन तिवारी (वाराणसी)- जैन कला एवं जैन प्रतिमा विज्ञान, डॉ0 अशोक कुमार जैन (वाराणसी)-जैन दर्शन में अनेकान्तवाद, जैन धर्म में गुणस्थान सिद्धान्त की अवधारणा एवं श्रमणाचार, प्रो० हरिहर सिंह (वाराणसी)-जैन स्थापत्य एवं गुफाएँ, प्रो0 प्रभुनाथ द्विवेदी (वाराणसी)-प्रमुख जैन कथा एवं काव्य सहित्य, डॉ अशोक कुमार सिंह (वाराणसी) -जैनागम साहित्य, जैन धर्म और धार्मिक सहिष्णुता एवं जैन दार्शनिक साहित्य का अवदान, डॉ. श्रीप्रकाश पाण्डेय (वाराणसी)-जैन योग, कर्म सिद्धान्त, लेश्या सिद्धान्त तथा स्याद्वाद एवं सप्तभंगी नय, प्रो० सीताराम दूबे (वाराणसी)-श्रमण संस्कृति, प्रो0 महेश्वरी प्रसाद (वाराणसी) -जैन अभिलेख, प्रो० सुदर्शन लाल जैन (वाराणसी) -तप की अवधारणा एवं संल्लेखना की अवधारणा, डॉ0 झिनकू यादव (वाराणसी) -जैन सम्प्रदाय, डॉ० अरुण प्रताप सिंह (वाराणसी) -जैन कुलकर एवं तीर्थकर परम्परा, डॉ० सुमन जैन (वाराणसी)- पाण्डुलिपियों का सामान्य परिचय, डॉ जयन्त उपाध्याय (वाराणसी)-भारतीय दर्शन में ज्ञान की अवधारणा एवं प्रामाण्यवाद, डॉ० नवीन कुमार श्रीवास्तव (वाराणसी) -जैन ज्ञानमीमांसा, जैन दर्शन में आत्मा की अवधारणा एवं अहिंसा विचार, डॉ० राहुल कुमार सिंह (वाराणसी) -जैन सप्त तत्त्व एवं नव तत्त्व की अवधारणा, जैन प्रमाणमीमांसा एवं जैन द्रव्य विचार तथा श्री ओम प्रकाश सिंह (वाराणसी) -जैन कोश साहित्य। इस कार्यशाला में 31 छात्र-छात्राओं ने जैन धर्म-दर्शन के विभिन्न विषयों पर पत्रों का वाचन किया तथा कार्यशाला के अंतिम दिन संस्था द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी अत्यन्त रोचक एवं ज्ञानवर्द्धक थी। परिणाम के रूप में तीन टीमों को कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं के रूप में घोषित किया गया।
SR No.525081
Book TitleSramana 2012 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreeprakash Pandey
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2012
Total Pages90
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy