SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन-जगत् राष्ट्रसन्त उपाध्याय अमरमुनिजी की जन्मशती के अवसर पर तीन समाजसेवी महानुभावों का अभिनन्दन जखानिया (कच्छ) २ अक्टूबर : यहाँ गान्धी जयन्ती के पावन पर्व पर राष्ट्रसन्त उपाध्याय अमरमुनिजी महाराज की जन्म शताब्दी के अवसर पर वीरायतन, राजगृह द्वारा आचार्य चन्दना जी महाराज की निश्रा में आयोजित एक भव्य समारोह में समाज के तीन वरिष्ठ समाजसेवी- श्री हजारीमल बाँठिया (कानपुर), श्री भूपतभाई हीराचन्द कमाणी (कलकत्ता) तथा श्री नवनीत न्यायचन्द सेठ (मुम्बई)- को ब्रिटेन के पूर्व उच्चायुक्त एवं सुप्रसिद्ध न्यायविद्, सांसद डॉ० लक्ष्मीमल जी सिंघवी के करकमलों द्वारा “समाज रत्न' की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मानद मन्त्री श्री टी०आर० डागा ने किया। नेपाल जैन परिषद् की नवीन कार्यकारिणी समिति गठित काठमाण्डू १० अक्टूबर : नेपाल जैन परिषद् की वर्ष २०५८-२०६० के लिये । नवगठित कार्यकारिणी समिति में श्री हनुमानमल जैन अध्यक्ष, श्री अनिल जटिया, प्रकाशभाई मेहता तथा श्री सुशील नाहटा- उपाध्यक्ष, श्री के०एन० मोदी एवं श्री किशोर दुग्गड़- सचिव, श्री अनिल जैन कोषाध्यक्ष तथा श्री नवरत्न चिण्डालिया सहकोषाध्यक्ष चुने गये। श्रीमती सोहनकंवर सायरचन्द नाहर भवन का उद्घाटन सम्पन्न ___ हरिद्वार १८ अक्टूबर : श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ हरिद्वार की पुण्यभूमि पर नवनिर्मित धर्मशाला- श्रीमती सोहनकंवर सायरचन्द नाहर भवनका उद्घाटन पूज्य गच्छाधिपति आचार्यश्री विजयइन्द्रदिन सूरीश्वरजी महाराज की पावन निश्रा में दिनांक १७ अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल श्री सुरजीतसिंह बरनाला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। रत्न निर्यात में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री चोरडिया सम्मानित जयपुर २२ अक्टूबर : प्रमुख रत्न व्यवसायी, समाजसेवी एवं अखिल Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525045
Book TitleSramana 2001 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2001
Total Pages218
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy