________________
विद्यापीठ के प्रांगण में
पार्श्वनाथ विद्यापीठ को उत्तर प्रदेश सरकार से एक लाख रुपये प्राप्त ___माननीय श्री हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, वित्तमन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विधायक निधि से नवम्बर माह में एक लाख रुपये की धनराशि पुस्तकालय भवन हेतु प्रदान की गयी। ज्ञातव्य है कि इस अनुदान की घोषणा पिछले वर्ष माननीय मन्त्री जी ने विद्यापीठ में आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी के समय की थी। उल्लेखनीय है कि पार्श्वनाथ विद्यापीठ श्री हरीश जी के निर्वाचन क्षेत्र में आता है।
शतावधानी रतनचन्द्र पुस्तकालय का नवीनीकरण पार्श्वचन्द्रगच्छ की परमपूज्या शासन प्रभाविका साध्वी श्री ॐकार श्री जी म०सा० की प्रेरणा से पार्श्वनाथ विद्यापीठ के शतावधानी रतनचन्द्र पुस्तकालय का नवीनीकरण किया जा रहा है। पुस्तकालय हेतु पारदर्शी कांचयुक्त एक सौ स्टील की आलमारियाँ क्रय की जायेंगी और आवश्यक साज-सज्जा भी की जायेगी। इस कार्य में लगभग ४ लाख रुपये व्यय होने का अनुमान है और इस हेतु मुम्बई स्थित पार्श्वचन्द्रगच्छ जैन संघ एवं श्री खान्ति ॐकार विद्यापीठ चेम्बूर- मुम्बई तथा उनके भक्त श्रावकों से आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है।
श्री साधुमार्गीय जैन महिला समिति द्वारा विद्यापीठ को अनुदान
श्रीसाधुमार्गीय जैन महिला समिति, सादूलगंज, बीकानेर की ओर से पार्श्वनाथ विद्यापीठ को १.४५ लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। इस राशि को पार्श्वनाथ विद्यापीठ के शोधच्छात्रों में छात्रवृत्ति के रूप में वितरित में किया जायेगा। पार्श्वनाथ विद्यापीठ श्रीसाधुमार्गीय जैन महिला समिति की संयोजिका श्रीमती स्वर्णलता बोथर एवं समिति के सदस्यों के प्रति उनके इस उदार सहयोग के लिये आभार व्यक्त करता है।
श्रीमती मलिन नेल्सन विद्यापीठ में स्वीडेन की छात्रा श्रीमती मलिन नेल्सन जैनयोग और ध्यान के सम्बन्ध में जानकारी हेतु दिनांक २५.११.२००१ को विद्यापीठ में पधारी। यहाँ उन्होंने प्रो० सागरमल जैन से अपने प्रश्नावली के आधार पर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया और इस सम्बन्ध में उनसे अन्य विविध जानकारियाँ भी प्राप्त की। इसी प्रकार
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org