SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 194
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १८९ स्व० आचार्यश्री देवेन्द्रमुनि जी की ७० वीं जयन्ती सम्पन्न श्रमणसंघ के तृतीय पट्टधर स्व० आचार्यश्री देवेन्द्रमुनि जी म० सा० की ७०वीं जयन्ती धनतेरस के दिन देश के विभिन्न भागों में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। श्री सतीश कुमार जैन का अभिनन्दन नई दिल्ली २२ अक्टूबर : वसन्तकुंज, नई दिल्ली में नवनिर्मित जैन मन्दिर में भगवान् महावीर निर्वाण महोत्सव समारोह के शुभ अवसर पर प्रख्यात् समाजसेवी और अहिंसा इण्टरनेशनल के महासचिव श्री सतीश कुमार जैन का उनके जीवन के यशस्वी ७० वर्ष पूर्ण कर लेने के उपलक्ष्य में २२ अक्टूबर को भावभीना अभिनन्दन किया गया। ज्ञातव्य है कि श्री जैन भारतीय संस्कृति, पुरातत्त्व, वन्य जीवन, वानिका, पर्यावरण, शाकाहार, अर्थशास्त्र आदि के प्रसिद्ध लेखक और मन्दिरों, मूर्तियों, गुफाओं, वन्यजीवन आदि के कुशल छायाकार भी हैं। अ०भा० श्वे० स्था० जैन कान्फ्रेन्स की महिला शाखा की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सम्पन्न * लधियाना १२ नवम्बर : अपने रचनात्मक क्रियाकलापों से अल्प समय में ही विख्यात् अ०भा०श्वे० स्था० जैन कान्फ्रेन्स-महिलाशाखा की नवगठित कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक ११ नवम्बर को आत्म पब्लिक सीनियर सेकेन्डरी स्कूल, लुधियाना में श्रीमती विनय जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें लुधियाना, अंबाला, पटियाला, अमृतसर, मालेरकोटला, जालंधर, चण्डीगढ़, पंचकूला, रायकोट, फरीदाबाद, जम्म, पूना, अमरावती, भोपाल, दिल्ली, मुम्बई आदि स्थानों की सामाजिक कार्यकत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यायें बड़ी संख्या में इकत्र हुईं। दीक्षा महोत्सव सम्पन्न जयपुर ६ दिसम्बर : आचार्यश्री हीराचन्द जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी प्रवर्तिनी श्री लाडकुंवर जी म.सा० की नेश्रायवर्तिनी महासती मैनासुन्दरी जी० म०सा० के पावन सानिध्य में कु० एकता डागा की भागवती दीक्षा दि०६ दिसम्बर को रवीन्द्रमंच, ओपन थियेटर, रामनिवासबाग, जयपुर में सम्पन्न हुई। इस पावन प्रसंग पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रावक-श्राविकाओं के साथ-साथ देश के अनेक भागों से पधारे श्रद्धालुजन भी उपस्थित थे। सम्मान समारोह सम्पन्न कोबा २० दिसम्बर : श्रीमद् राजचन्द्र आध्यात्मिक साधना केन्द्र, कोबा के रजत Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525042
Book TitleSramana 2000 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2000
Total Pages204
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy