SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 182
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १७७ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। रंगोली के निर्माता मुम्बई निवासी श्री रमणीक भाई शाह थे। सुप्रसिद्ध कला मर्मज्ञ प्रो० आनन्दकृष्ण की अध्यक्षता तथा म०गां० काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो० रामजन्म सिंह के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन किया गया। आचार्यश्री ससंघ इस आयोजन में आशीर्वाद देने हेतु उपस्थित थे। चित्रकला प्रदर्शनी का प्रो० आनन्दकृष्ण ने तथा रंगोली प्रदर्शनी का प्रो० रामजन्म सिंह ने उद्घाटन किया। इसी दिन श्री निर्मलचन्द जी गांधी एवं उनकी धर्मपत्नी ने मातुश्री रेणुदेवी जैन भोजनशाला का औपचारिक उद्घाटन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुल १३०० प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। सुप्रसिद्ध कलाविद् प्रो० एस०के० लाहिड़ी ने कलाकृतियों के चयन में निर्णायक की भूमिका निभाई। ये दोनों कार्यक्रम पार्श्वनाथ जन्मभूमि जीर्णोद्धार ट्रस्ट, वाराणसी की ओर से सम्पन्न हुए। इनका विस्तृत विवरण इसी अंक में अलग से दिया जा रहा है। पार्श्वनाथ जन्मभूमि मन्दिर, वाराणसी में दि० १० नवम्बर से १७ नवम्बर तक पञ्चकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विद्यापीठ के कर्मठ मंत्री श्री भूपेन्द्रनाथ जी जैन, सहमन्त्री श्री इन्द्रभूति बरड़ तथा मानद् निदेशक प्रो० सागरमल जैन भी इस समारोह में विद्यापीठ की ओर से उपस्थित रहे। इस समारोह में सम्मिलित होने वाले महानुभाव संस्थान में भी चित्रकला और रंगोली प्रदर्शनी के अवलोकनार्थ आते रहे। इसके लिये ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क बस की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी। श्रीपाश्टीनाबजाना mi easareewaneatural ymoonam SERIES OPAdipineKJain SARAN R Sarosa जैन जयति शासतम्॥ पार्श्वनाथज्ञान रथ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525042
Book TitleSramana 2000 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2000
Total Pages204
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy