________________
सूचना
वशम प्रेक्षा ध्यान शिविर
(१५ मई से २१ मई, १९७६) प्रेक्षा-ध्यान एक विशुद्ध आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक प्रक्रिया है। स्वयं के द्वारा स्वयं का निरीक्षण, राग-द्वेष से मुक्त, विशुद्ध प्रज्ञा द्वारा चैतन्य की अनुभूति, क्षण-क्षण मंगलभावना से भावित आत्म परिणाम इसके आधारभूत अंग हैं । प्रेक्षाध्यान-शिविर में आप सादर आमंत्रित हैं। साधनाक्रम :-प्रेक्षा एवं अनुप्रेक्षा ध्यान, योगासन, प्राणायाम, कायोत्सर्ग तथा भावना
प्रयोग। सान्निध्य एवं निदेशन : युवाचार्यश्री महाप्रज्ञजी विशेष प्रवचन : अनुप्रेक्षा (समय मध्यान्ह ३ से ४ बजे तक) शिविर स्थान : अणुव्रत विहार, २१० दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई
दिल्ली-११०००२ सानुरोध निवेदन (१) शिविर में भाग लेने के इच्छुक साधक के प्रार्थनापत्र ५ मई, ७६ तक पहुंच
जाने चाहिए । स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर ही शिविर में भाग ले सकते हैं । दिनांक १४ मई, ७६ को सायं काल तक शिविर स्थल पर पहुंच जायें, अन्यथा
स्थान निरस्त समझा जायेगा। (२) ग्रीष्म ऋतु अनुकूल उपयोगार्थ सामान्य सामग्री साथ लावें, श्वेत वस्त्रों को
प्रमुखता दें। (३) भोजन एवं व्यवस्था शुल्क ७०/-रुपये ।
निवेदक मोहनलाल कठोतिया
जेठाभाई जवेरी संयोजक
अध्यक्ष अध्यात्म साधना केन्द्र, नई दिल्ली
तुलसी अध्यात्म नीडम्
जैन विश्वभारती, लाडनूं (राजस्थान) सम्पर्क सूत्र तुलसी अध्यात्म नीडम् (शिविर कार्यालय) द्वारा-अणुव्रत विहार, २१० दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नयी दिल्ली-११०००२., दूरभाष : २७७७५८.
५०८
तुलसी प्रज्ञा