________________
युवाचार्य श्री महाप्रज्ञ के मनोनयन पर हमारी हार्दिक
अभिनन्दन व मंगल कामनाएं
तेरापंथ धर्म संघ के प्राण, महान दृष्टा युगप्रधान आचार्य श्री द्वारा महाप्रज्ञ श्री जी का युवाचार्य के रूप में मनोनयन इस धर्म संघ के उत्तरोत्तर विकास का एक सर्वाधिक गौरवपूर्ण चरण है । हमारी हार्दिक
मंगल कामनाएं व अभिनन्दन है।
हनुमानमल बैंगानी,
संस्थापक-प्रधान दृस्टी श्री मोतीलाल बैंगानी चेरिटेबल ट्रस्ट
१२ इण्डिया एक्सचेंज प्लेस, कलकत्ता ट्रस्ट ने अपने प्रारंभकाल से सन् १९७८-७६ तक की बीस वर्ष की अवधि में २२ लाख ६३ हजार रुपयों से अधिक की राशि के अनुदान से जिन संस्थाओं की
स्थापना व संचालन किया है* होम्यो होस्पीटल, लाडनूं * मोतीलाल बैंगानी साईस कॉलेज. लाडनूं * वर्तमान प्रत्यागार, जैन विश्व भारती, लाडनू * ठक्करबापा बालमन्दिर, लाडनू * मोतीलाल बैंगानी सभा-स्थल, राणावास * सेठ मोतीलाल बैंगानी ग्रन्यागार, बरौनी, बिहार * सेठ एम० एल० चेरिटेबल डिस्पेंसरी, (मित्र परिषद् भवन)
कलकत्ता, (प० बंगाल)। सेठ मोतीलाल बेंगानी चेरिटेबल ट्रस्ट
(स्थापत सन् १९५६ ई०) १२ इंडिया एक्सचेंज प्लेस कलकत्ता-७००००१
(प० बगल)