SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (2) सौ. रूपाबाई जैन, सनावद विद्वत् महासंघ पुरस्कार वर्ष 2002 के लिए उक्त पुरस्कारों हेतु महासंघ के सदस्यों से प्रस्ताव सादर आमंत्रित हैं। कृपया प्रस्ताव सादे कागज पर पूर्ण विवरण सहित 31 अगस्त 2002 तक महामंत्री कार्यालय पर भिजवाने का कष्ट करें। प्रस्तावित विद्वान का भी महासंघ का सदस्य होना आवश्यक है। डॉ. अनुपम जैन प्रदेश के प्रथम पक्षी चिकित्सालय का शुभारंभ इंदौर, 26 अप्रैल। दिल्ली में स्थित पक्षी चिकित्सालय की तर्ज पर म.प्र. के पहले पक्षी चिकित्सालय का उद्घाटन आज यहाँ कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में किया गया। इसका उद्घाटन महापौर कैलाश विजयवर्गीय और निगमायुक्त संजय शुक्ल की उपस्थिति में हुआ। इंदौर नगर निगम तथा जैन समाज के संयुक्त तत्त्वावधान में स्थापित किये गये इस चिकित्सालय में पक्षियों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा। इंदौर के इस अस्पताल को समाजसेवी नरेंद्र बाफना ने सेवाएँ देकर तैयार किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा विनायका ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट बतायी। स्वागत भाषण जया सालगिया ने दिया । आचार्य ज्ञानसागर विद्वत् संगोष्ठी का आयोजन दि. 10 वा 11 को आ. ज्ञान सागर जी महाराज की 30वीं पुण्य तिथि के अवसर पर दो दिवसीय आ. ज्ञानसागर विद्वतसंगोष्ठी का आयोजन पाँच सत्रों में किया गया। मुनि संघ के अतिरिक्त प्राचार्य नरेन्द्र प्रकाश जैन फिरोजाबाद, श्री अनूप चन्द्र जैन एडवोकेट फिरोजाबाद, डॉ. सुशील जैन कुरावली, ब्र. सुनीता शास्त्री ललितपुर, ब्र. सुनीता दीदी, वल्लभ गढ़, पं. शिवचरण लाल जैन मैनपुरी प्रो. मालती जैन मैनुपरी, डॉ. सुशील जैन मैनपुरी आदि ने पूज्य ज्ञान सागरजी महाराज के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अष्ट दिवसीय पूजन, प्राकृत भाषा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न श्री दिग जैन पंचायती बड़े मंदिर झाँसी में अनेकान्त ज्ञानमंदिर शोधसंस्थान बीना (म.प्र.) ने 18 से 26 जून 2002 तक इस ऐतिहासिक शिविर का आयोजन किया। शिविर के प्रशिक्षक एवं निर्देशक ब्र. संदीप जी 'सरल' ने समस्त शिविरार्थियों के लिए शिविर सम्बंधी नियमावली से अवगत कराते हुए शिविर की उपादेयता पर प्रकाश डाला। ऐलक 105 नम्रसागर जी महाराज ने न. 'सरल' जी के इस अनूठे प्रयास को ऐतिहासिक बतलाते हुए प्राकृत भाषा शिक्षण को एक महान् उपलब्धि कहा । वाग्भारती पुरस्कार डॉ. उज्ज्वला जैन औरंगाबाद को युवावर्ग को धर्म क्षेत्र में प्रोत्साहित करने की भावना से डॉ. सुशील जैन मैनपुरी द्वारा स्थापित वाग्भारती पुरस्कार वर्ष 2000 हेतु 32 जुलाई 2002 जिनभाषित Jain Education International ब्र. उज्ज्वला सुरेश गोसावी जैन औरंगाबाद को श्रुत पंचमी के पावन पर्व पर 108 मुनि श्री प्रज्ञासागर जी महाराज एवं प्रशस्ति सागर जी महाराज शिष्य आ. श्री पुष्पदन्त सागर जी के सान्निध्य में दि. जैन मंदिर राँची के विशाल हाल में प्रदान किया गया। शिवपुरी- समाचार 1. श्री महावीर जिनालय में जैन मिलन के सौजन्य से रात्रिकालीन धार्मिक पाठशाला 2 घंटे के लिये नियमित पं. गोपालदास वरैया जयंती पर प्रारंभ की गई जिसमें 80 विद्यार्थी चारों भाग का अध्ययन कर रहे हैं। 2. जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के सहयोग से महावीर जिनालय में एक सरल संस्कृत भाषण शिविर 12 मई से निर्देशक श्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रो. श्रीमती मधुलता जैन के सहयोग से लगाया गया जिसमें 60 विद्यार्थियों ने प्रतिदिन उपस्थित होकर संस्कृत पढ़नाबोलना सीखा। 3. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं बोर्ड परीक्षा में धर्मेन्द जैन पुत्र श्री रवीन्द्र जैन सुपौत्र श्री मुरारीलाल जैन नरवर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नरवर शिवपुरी ही नहीं वरन् पूरे म.प्र. का गौरव बढ़ाया है। सुरेश जैन मारौरा जीवन सदन सर्किट हाउस के पास, शिवपुरी प्रवचन, विधिविधान हेतु योग्य विद्वान् उपलब्ध श्री दि. जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर में सभी धार्मिक पर्व, दशलक्षण पर्व, आष्टाह्निका पर्व, मंदिर वेदी प्रतिष्ठा, नैमित्तिक पर्व एवं अन्य विधि विधान आदि महोत्सव सम्पन्न कराने हेतु सुयोग्य प्रभावी विद्वान वक्ता उपलब्ध हैं। दशलक्षण पर्व में विधि-विधान एवं प्रवचनार्थ आप अपने आमंत्रण पत्र संस्थान कार्यालय में शीघ्र भेजें अथवा फोन से सम्पर्क करें ताकि समय रहते व्यवस्था की जा सके। सुकांत जैन ( अधीक्षक ) फोन नं. 730552 दशलक्षण पर्व पर व्रती भाइयों एवं सदाचारी विद्वानों को बुलायें आगम संरक्षण के पुनीत कार्य में सतत संलग्न अनेकान्त ज्ञानमंदिर शोध संस्थान, बीना दशलक्षण पर्व पर समाज के आमंत्रण पर विद्वानों को भेजता है। आमंत्रण पत्र संस्थापक अनेकान्त ज्ञानमंदिर शोधसंस्थान, बीना के नाम 10 अगस्त तक भेजें। जो विद्वान् इस संस्थान के माध्यम से दशलक्षण पर्व पर जाना चाहें, वे शीघ्र ही फोन पर सम्पर्क स्थापित करलें। For Private & Personal Use Only ब्र. संदीप 'सरल' अनेकान्त ज्ञानमंदिर शोधसंस्थान, बीना, सगार (म.प्र.) 470113 फोन नं. (07580 ) 22270 www.jainelibrary.org
SR No.524264
Book TitleJinabhashita 2002 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2002
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy