________________
पद्मसुन्दर की कृतियाँ :
कवि पदमसुन्दर की कुल २१ कृतियों का उल्लेख हमें प्राप्त होता है। इनमें से चार कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं तथा अन्य कृतियाँ अभी तक अप्रकाशित ही हैं । उनकी छपी हुई कृतियों में से 'अकबरशाही शगारदणि ' रागार रस पर लिखा हुआ अन्य है । यह गंगा ओरिएन्टल सीरीज नं० १ से सन् १९४३ में, अनुप संस्कृत लाइबरी बीकानेर से प्रकाशित हुआ है ।
उनकी कुशलोपदेश' नामक कृति १० श्रीनगानभाई शाह द्वारा सन् १९७४ में, ला० द० विद्यामंदिर, अहमदाबाद से प्रकाशित संबोधि" नामक त्रिमासिक पत्रिका में भाग ३, नं० २-३ में प्रकाशित की गई है।
'प्रमाणसुन्दर' नामक पमाणविद्या पर लिखा हुआ प्रकरण ला० द० विद्यामंदिर, अहमदाबाद से प्रकाशित 'जैन दार्शनिक प्रकरण संग्रह' (Jaina Philosophical Tracts) नामक ग्रन्थ में डा० श्रीनगीनभाई शाह द्वारा पृ० १२७-१६० पर सम्पादित किया गया है।
'ज्ञानचन्द्रोदयनाटक' का संपादन भी डो. नगीनभाई ने किया है । यह कृति ला. द. विद्यामंदिर से प्रकाशित हुई है !
अप्रकाशित कृतियों में जम्बअज्झयण ( प्राकृत ) की पुष्पिका में कर्ता का नाम उपाध्याय श्रीपदमसुन्दरगणि लिखा मिलता है पर उनकी गुरुपरम्परा का उल्लेख प्राप्त नहीं होता अत: शंका उठती है कि 'जम्बूअज्झयण' के लेखक पद्ममेरु के शिभ्य पद्मसुन्दर ही है अथवा अन्य कोई दूसरे पद्मसुन्दर । से उल्लिखित है। इस प्रति के पत्र २१ हैं । क्रमांक ५१२२ है तथा लेखन काल १८ वीं शती का है। इस कृति की भाषा गुजराती है।
'चतु:शरणप्रकीर्णक-बालावबोध' भी देवशापाडा के जैन भंडार, अहमदाबाद की सूची में है। इसका क्रमाक ९४० है। प्रति के पत्र १७ हैं । प्रति में प्रथम चार पत्र नहीं है । इस प्रति का लेखन संवत् १६०३ है तथा प्रति पर पदमसुन्दरगणि के हस्ताक्षर प्राप्त हात है । इन पदमसुन्दर के गुरु का नाम उल्लिखित नहीं होने से निश्चितरूपसे उन के विषय में नहीं कहा जा सकता ।
चौथी कृति 'भगवतीसूत्र स्तबक' के कर्ता पद्ममुन्दर अपने आप को राजमुन्दरमणि के शिष्य बतलाते हैं।
___भगवतीसूत्रस्तबक' (लाद० विद्यामंदिर, अहमदाबाद का क्रमांक ४८४९) नामक कृति की पुष्पिका में कहा गया है :___ "श्रीराजसुन्दरगणिचरणकमलभ्रमरतुल्येन उपाध्याय श्रीपद्मसुन्दरगणिना स्वज्ञानावरणीयकर्मक्षयार्थ पंचमाङ्गस्य श्रीभगवतीसूत्रस्य नामधेयस्य स्तवफविवरणं कृत म्॥