SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 478
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पद्मसुन्दरमरिविरचित ११३ दिवि दुन्दुभयः सुरपाणविकै निहताः सुतरां घन कोणगणैः । न्यगदन्निव ते ध्वनिभिर्भविकान् ___ यौनमिमं स्वहिताय जनाः ॥८२॥ यत्र विभुनिजपादपदानि न्यस्यति स स्म सुरासुरसङ्घा : । हेममयाम्बुरुहाणि नितान्तं तत्र नवानि रुचा रचयन्ति ।।८३॥ देवं प्राचीमुखं तं समसृतिमहीसंस्थितं सभ्यलोकाः प्रादक्षिण्येन तस्थुर्मुनिसुरललनार्यास्त्रिकं च क्रमेण । ज्योतिर्वन्येशदेवीभवनजरमणीभावनव्यन्तरौघा । - ज्योतिप्काः स्वर्गनाथाः समनुजवनिता द्वादश स्युः समन्याः ।।८४॥ जिनपतिवदनाब्जान्निर्जगामाऽथ दिव्य ध्वनिरचलगुहान्तः प्रश्रुतिध्वानमन्द्रः । प्रसृमरतर एकोऽनेकतां प्राप सोऽपि स्फुटमिव तरुभेदात् पात्रभेदात् जलौघः ।।८५।। (८२) स्वर्ग में देवता रूप पाणविकों द्वारा घनकोणों से बजाई हुई दुन्दुभियाँ अतीव ध्वनि कर रही थीं । अपनी ध्वनि से भव्यजनों को मानों यह कह रही थीं कि हे लोगों ! अपने कल्याण के लिए इन पार्श्वनाथ की शरण ले लो । (८३) जहाँ प्रभु पार्श्वनाथ अपने चरणकमल रखते थे वहाँ सुर और असुर समुदाय कान्ति से नये नये सुवर्णमय कमलों को बना दिया करते थे । (८४) पूर्व दिशा की ओर मुख किये हुए समवसरण भूमि में स्थित प्रभु की क्रम से मुनि, देवांगनाये और आर्य लोग प्रदक्षिणा करके खड़े रहे । ज्योतिष्कदेवयाँ, व्यन्तरदेवियां, भवनपति देवों की देवियां, भबनपति देव, व्यन्तरदेव, ज्योतिष्कदेब और मानुषी स्त्रियों के साथ बारह प्रकार के वैमानिकदेव सभा में उपस्थित हुए । (८५) पर्वतीय गुफा के अन्तःस्थल से निकली हुई ध्वनि के समान धीरगंभीर दिव्य ध्वनि जिनदेव के मुखकमल से निकली । वह फैली हुई एक ध्वनि अ.कता त हुई जिस प्रकार जल का समूह स्पष्ट रीति से तरुभेद एवं पात्रभेद से अनेकता (या विशेषता) का प्राप्त होता है । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.520761
Book TitleSambodhi 1982 Vol 11
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDalsukh Malvania, H C Bhayani, Nagin J Shah
PublisherL D Indology Ahmedabad
Publication Year1982
Total Pages502
LanguageEnglish, Sanskrit, Prakrit, Gujarati
ClassificationMagazine, India_Sambodhi, & India
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy