________________ RSA प्रश्न-सार आप कहते हैं कि पुण्य भी बांधता है और पाप भी बांधता है। तो तीर्थंकरों को उनका करुणाजन्य कर्म क्यों नहीं बांधता? 24832 MEDIA पहली बार मैं किसी के प्रेम में पड़ा हूं, लेकिन मेरा अहंकार मुझे पूरी तरह प्रेम में डूबने नहीं देता। मेरा हृदय तो नारद के साथ है, लेकिन बुद्धि महावीर के साथ। उलझन है, खींचातानी है। कृपया मार्गनिर्देश दें! 2 कृपाकर कीर्तन-ध्यान के बारे में कुछ समझाएं! / Jain Education International For Private & Personal Use Only www.ainelibrary org