________________
वास्तु चिन्तामणि
कचरा घर
दैनंदिन जीवन में स्वच्छता के लिए घर की सफाई करके कचरा निकालना आवश्यक है। घर में मलिन वस्तुएं एकत्र होने से निवासी जनों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। मन में कुविचारों का आगमन होता है। कचरा कभी भी मुख्य द्वार के सामने एकत्र नहीं करना चाहिए। कचरा घर ऐसा हो जहां से हवा के साथ कचरा उड़कर वापस घर में प्रवेश न करे । स्वच्छ प्र में रहने वालों को स्वाभाविक रूप से प्रसन्नता एवं यश की प्राप्ति होती है।
यदि भूखण्ड के उत्तर एवं पूर्व में सड़क हो तथा ईशान में दीवाल से लगकर कचरा, कोयला या पत्थरों का ढेर हो तो यह अशुभ है। इससे शत्रुता, अकालमृत्यु, अपराधी मानसिकता का विकास इत्यादि परिणाम दृष्टिगोचर होते हैं । (चित्र क5-1)
सड़क
( चित्र क- : -2)
ढेर
चित्र क - 2
चित्र क-1
यदि भूखण्ड में पूर्व की ओर सड़क हो तो पूर्व की ओर कम्पाउन्ड वाल से लगकर पत्थरों का ढेर लगा होना धन हानि, संतति नाश का कारण है।
167
ढेर
सड़क
सड़क