________________
वास्तु चिन्तामणि
6.
यदि पूर्व एवं दक्षिण में सड़क है तथा आग्नेय में रसोई घर है तो अतिउत्तम होता है। यदि भूखण्ड के उत्तर में सड़क हो तथा मकान में उत्तर में रसोई घर बनाया जाए तो यह अशुभ तथा विपरीत फलदायक होता है। यदि भूखण्ड के दक्षिण एवं पश्चिम में सड़क हो तथा किसी कारण आग्नेय में रसोई घर बनाना संभव न हो तो इसका निर्माण नैऋत्य अथवा वायव्य कमरे के आग्नेय भाग में किया जा सकता है। यदि भूखण्ड के दक्षिणी भाग में सड़क हो तो वायव्य में रसोई घर बनायें तथा कमरे के आग्नेय भाग में रसोई का प्लेटफार्म बनाएं। यदि भूखण्ड के उत्तरी एवं पश्चिमी भाग में सड़क हो तथा वायव्य भाग में रसोई घर बनाया जाए तो इसके विलक्षण परिणाम होंगे। अतिथियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से घर में रौनक तो रहेगी किन्तु खर्च अधिक होने से गहिणी के हो की रौनक मार फीकी पड़ जायेगी।
10.
सड़क
रसोई
सड़क