________________
वास्तु चिन्तामणि
1.
ऐसे भूखण्ड जिनमें मात्र उत्तर दिशा
कहे
में ही सड़क होती है उत्तर भूखण्ड जाते हैं। ऐसे भूखण्डों के विषय में निम्नलिखित विशिष्ट स्मरणीय निर्देशों का अनुपालन स्वामी के लिए हितकारक होगा । वास्तु विज्ञान में ऐसे भूखण्ड उत्तम माने जाते हैं तथा इनका प्रमुख प्रभाव नारी सदस्यों एवं अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष पड़ता है।
निम्न बातें ध्यान देने योग्य हैं
2.
3.
उत्तरी भूखण्ड
Northern Block
J
सड़क
सड़क
चित्र उ-1
W
N
S
117
रिक्त स्थानों की अपेक्षा
यदि निर्माण कार्य उत्तर से प्रारम्भ करें तथा दक्षिण में अधिक रिक्त स्थान हो तो यह विनाश का कारण होता है तथा मकान का स्वामित्व बदलने की स्थिति आ जाती है । (चित्र उ - 2 )
यदि भूखण्ड के पूर्व में रिक्त स्थान के साथ ही अन्य निर्माण वास्तु नियमानुकूल हो तो सर्वशुभ होता है, कार्यों के सुपरिणाम मिलते हैं। उत्तर में दक्षिण की अपेक्षा रिक्त स्थान होने पर सर्व सुख प्राप्त होते
हैं।
E
चित्र उ- 2