________________
वास्तु चिन्तामणि
पश्चिम में चबूतरा फर्श से ऊंचा होने पर यश, नाम, प्रगति को प्राप्ति
होती है।
पश्चिमी भाग में चबूतरा पूर्व भाग से नीचा होने पर अशुभ है।
3.
4.
109
अन्य संकेत
1.
पश्चिम में घने ऊंचे वृक्ष शुभ फलदायी होंगे।
2. बाहरी कमरा या सेवक आवास गृह मुख्य मकान से नीचा होने पर अपयश तथा आर्थिक क्षति का संकट आता है।
पश्चिमी वायव्य में मार्गारम्भ होने पर उत्तर का भूखण्ड कभी न खरीदें । पूर्व का भूखण्ड खरीदना हो तो बीच की दीवार गिरा दें अथवा पूर्वी ईशान में गेट निकालें।
3.
4.
5.
अपने नाम से पश्चिम का भूखण्ड कभी न खरीदें । अपरिहार्य होने पर मकान खाली कर अन्य के नाम कर बाद में भूखण्ड लें ! पश्चात मकान को गिरा कर नया मकान पश्चिम की ओर से प्रारम्भ करके बनाएं। अब मकान पुनः मूल स्वामी के नाम करा लेवें ।