________________
निर्ग्रन्थ-प्रवचन
(द्वितीय अध्याय)
कर्म निरूपण ॥ श्री भगवानुवाच ॥
मूल:--अठ्ठ कम्माई वोच्छामि, आणवि जहक्कम ।
जेहिं बद्धो अयं जीवो, संसारे परियत्तइ ॥१॥ छाया:-अष्ट कर्माणि वक्ष्यामि, आनुपूर्व्या यथाक्रमम् ।
यद्धोऽयं जीवः संसारे परिवर्तते ॥१॥ अन्वयार्थ:-हे इन्द्रभूति ! (अट्ट) आठ (कम्माइं) कर्मों को (आणुपुचि) अनुपूर्वी से (जह्नकम) क्रमवार (वोच्छामि) कहता है, सो सुनो । क्योंकि (बेहि) उन्हीं कर्मों से (बद्धो) बंधा हुआ (अप) यह (जीवो) जीव (संसारे) संसार में (परियत्तइ) परिभ्रमण करता है। ___ भावार्थ:-हे गौतम ! जिन कर्मों को करके यह आत्मा संसार में परिभ्रमण करता है, जिनके द्वारा संसार का अन्त नहीं होता है, वे कम आठ प्रकार के होते हैं । मैं उन्हें क्रमपूर्वक और उनके स्वरूप के साथ कहता हूँ। मूल:--नाणस्सावरणिज्ज, दंसणावरणं तहा ।
वेणिज्ज तहा मोहं, आउकम्मं तहेव य ॥२॥ नामकम्मं च गोयं च, अन्तरायं तहेव य । एवमेयाइ कम्माइं, अट्ठव उ समासओ ॥३॥