SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 271
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ज, कुचल काध्य । परिच्छेदः ७४ वीर योद्धा का आत्मगौरव रे रे प्रभु के वैरियो, मत अकड़ो ले वान । बहुतेरे अरि युद्ध कर, पड़े चिता-पाषान ।।१।। भाला यदि है चूकता, गज पर, तो भी मान । लगकर भी शश पर नहीं, देता शर सन्मान ।।२।। साहस ही है वीरता, रण में वह यमरूप । शरणागत वात्सल्य भी, दूजा सुभग स्वरूप ।।३।। भाला गज में घूस निज, फिरे ढूँढता अन्य । देख उसे निजगात्र से खींचे वह भट धन्य ।।४।। रिपु भाले के बार से, झपजाते यदि दृष्टि । इससे बढ़कर वीर को, क्या हो लज्जा-दृष्टि ।।५।। जिन दिवसों में वीर को, लगें न गहरे घाव ।। उन दिवसों का व्यर्थ ही, मानें वे सद्भाव ।।६।। प्राणों का तज मोह जो, चाहे कीर्ति अपार । पग की बेड़ी भी उसे, बनती शोभागार ।।७।। युद्ध समय जिसको नहीं, अन्तक से भी भीति । नायक के आतंक से,तजे न वह भटनीति ।।। करते करते साधना, जिसका जीवन मौन । हो जाये, उस वीर को, दोषविधायक कौन ।।६।। स्वामी जिसको देखकर, भरदे आँखों नीर । भिक्षा से या चाटु से,लो वह मृत्यु सुवीर ।। १०॥ 264
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy