SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 21 कुबल काव्य - परिच्छेदः ७३ सभा में प्रौढ़ता वाक्कला को सीखकर, सद्रुचि जिसके पास । विज्ञों में खुलकर वही, करता बचन-विलास ।।१।। सुदृढ़ रहे सिद्धान्त पर, विज्ञों में जो विज्ञ । विबुध उसे ही मानते, प्राज्ञों में सद्विज्ञ ।।२।। बड़े बड़े गम्भीर भट, मिलते शूर अनेक । सभा बीच निर्भीक हो वक्ता कोई एक ।।३।। खुलकर दो विज्ञानधन, विज्ञों को हे विज्ञ । सीखो जो अज्ञात हो, उनसे जो हों विज्ञ ।।४।। संशयछेदक तर्क का, भलीभाँति लो ज्ञान । कारण दे तर्कज्ञ ही, निर्भय हो व्याख्यान ।।५।। शक्तिहीन के हाथ ज्यों, शस्त्र न आवे काम । ___ विज्ञों में भयभीत की, त्यों विद्या वेकाम ।।६।। श्रोताओं से भीत का, लगे उसी विध ज्ञान । जैसे रण में क्लीव के, कर में दिखे कृपाण ।।७।। कह न सके निजज्ञान जो,विबुधों में विधिवार । सर्वमुखी पाण्डित्य भी,तो उसका निस्सार ।।८।। प्राज्ञों में आते अहो, जिनकी गाति हो बन्द । ऐसे ज्ञानी हैं अधिक, अज्ञों से भी मन्द ।।६।। जाते ही जन संघ में, होकर भीति विशिष्टकह न सके सिद्धांत,वे जीवित मृतक अशिष्ट।।१०।। 254
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy