SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 253
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जा कुबत्य काव्य परत परिच्छेदः ६५ राज-दूत जन्मा हो वर-वंश में, मन से दयानिधान । नृपमण्डल को मोद दे दूत वही गुणवान 1111 स्वामि-भक्ति, प्रज्ञाप्रखर, भाषण कलाअधान । दूतों में ये तीन गुण, होते बहुत महान ।।२।। प्रभुहित का जिसने लिया, नृपमण्डल में भार । प्राज्ञों में वह प्राज्ञ हो, वचन सुधामय सार ।।३।। मुखमुद्रा जिसकी करे, नर पर अधिक प्रभाव । उस बुध का दूतत्व पर, दिखता योग्य चुनाव ।।४।। दूत सदा संक्षेप में, कहकर साधे काम ।। अप्रिय-वाणी त्याग कर, बोले वचन ललाम ।।५।। विद्वत्ता समयज्ञता, वाणी भरी-प्रभाव । आशुबुद्धि ये दूतमें, गुण रखते सद्भाव ।।६।। स्थान समय कर्तव्य की, जिसकी है पहिचान । बोले पहिले सोचकर, वह ही दूत महान ।।७।। जो स्वभाव से लोक में, हृदयाकर्षक आर्य । दृढ़प्रतिज्ञ वह विज्ञ ही, करे दूत के कार्य ।।८।। कहे न अनुचित बात जो, पाकर भी आवेश । ले जावे परराष्ट्र में, वह ही नृपसन्देश ।।६।। नहीं हटे कर्तव्य से रख संकट में प्राण । लाख यत्न से दूतवर; करता प्रभुहित त्राण ।।१०।। -246)---
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy