SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 233
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -जा कुबल काव्य को परिच्छेदः ॥ गुप्तचर राज्यस्थिति के ज्ञान को, भूपति के दो नेत्र । पहिला उनमें 'नीति' है, दूजा 'चर' है नेत्र ।।१।। राजा के कर्तव्य में, यह भी निश्चित काम । देखे नृप चरचक्षु से, नरचर्या प्रतियाम ॥२॥ चर से या निज दूत से, घटनायें विज्ञात । जिस नृप को होती नहीं, उसे विजय क्या तात ।।३।। रिपु, बान्धव या मृत्य की, गति मति के बोधार्थ । रक्खे घर को नित्य नृप, जो दे बात यथार्थ ।।४।। जिसकी मुखमुद्रा नहीं, करती कुछ सन्देह । वाक्यचतुर, निजमर्म का, रक्षक चर गुणगेह ।।५।। साधु तपस्वीवेश में, रक्षित करके मर्म । __ भाँति-भाँति के यत्न से, साधे चर निजकर्म ।।६।। लेने में परमर्म को, जो है सहज प्रवीण । जिसकी खोजें सत्य हों, वह ही प्रणिधि-धुरीण ||७|| पूर्व प्रणिथि की सूचना, करे नृपति तब मान्य । उसमें परचर-उक्ति से, जब आवे प्रामाण्या।। आपस में अज्ञात हों, ऐसे चर दें कार्य । तीन कहें जब एक से, तब समझो सच आर्य ।।६।। पुरस्कार निजराज्य के,चर का करो न ख्यात । सर्वराज्य ही अन्यथा,होगा पर को ज्ञात 11१०।। (226)
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy