SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 205
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जा, कुवर काव्य पर पारिच्छेदः । योग्य पुरुषों की मित्रता करते करते धर्म जो, हो गये वृद्ध उदार । उनका लेलो प्रेम तुम, करके भक्ति अपार ।। १।। आगे के या हाल के, जो हैं दुःख अथाह । से रक्षक के मा. ब्बलो सदा रत्साह ॥२।। जिसे मिली वर मित्रता, पा करके सद्भाग्य । निस्संशय उस विज्ञ का, हरा भरा सौभाग्य ।।३।। अधिकगुणी की मित्रता, जिसे मिली कर भक्ति । उसने एक अपूर्व ही, पाली अद्भुत शक्ति ।।४।। होते हैं भूपाल के, मंत्री लोचनतुल्य । इससे उनको राखिए, चुनकर ही गुणतुल्य ।।५।। सत्पुरुषों से प्रेममय, जिसका है व्यवहार । उसका वैरी अल्प भी,कर न सके अपकारा।६।। झिड़क सकें ऐसे सखा, प्रति दिन जिस के पास । गौरव के उस गेह में, करती हानि न बास ।।७।। मंत्री के जो मंत्रसम, वचन न माने भूप । बिना शत्रु उसका नियत, क्षय ही अन्तिम रूप ।।८।। जैसे पूंजी के बिना, मिले न धन का लाभ । प्राज्ञों की प्रतिभा बिना, त्यों न व्यवस्थालाम ।।६।। जैसे अखिल विरोध है, बुद्धिहीनता दोष । सन्मैत्री का त्याग पर, उससे भी अतिदोष।।१०।। 198
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy