SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 163
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुरल काव्य परिच्छेदः २४ कीर्ति दीनजनों को दान दे, करो कीर्ति विस्तार | कारण उज्ज्वल कीर्ति सम, अन्य न कुछ भी सार ।। १ ।। जो दयालु करते सदा, दीनजनों को दान । सदा प्रशंसक - कण्ठ में, उनका नाम महान ||२|| जो पदार्थ इस विश्व में, निश्चित उनका नाश | अतुलकीर्ति ही एक है, जिसका नहीं विनाश ||३|| स्थायी यश जिसका अहो, छाया सर्वदिगन्त । माने उसको देव भी ऋषि से अधिक महन्त ||४|| जिनसे बढ़ती कीर्ति हैं, ऐसे मृत्यु - विनाश । वीरों के ही मार्ग में आते दोनों खाश ||५|| · जो लेते नरजन्म तो करो यशस्वी कर्म । यदि ऐसा करते नहीं, मत धारो नर - चर्म || ६ || निन्दकजन पर अज्ञ यह, करता है बहुरोष । पर निजपर करता नहीं, रखकर भी बहुदोष ||७|| उन सबकी इस लोक में, नहीं प्रतिष्ठा तात । जिनकी स्मृति कुछ भी नहीं, कीर्तिमयी विख्यात ॥ भ्रष्टकीर्तिनर - भार से, जब जब दबता देश 1 पूर्व ऋद्धि के साथ में, तब तब उजड़े देश || ६ || वह ही जीवित लोक में, जिसको नहीं कलंक । मृतकों में नर है वही, यश जिसका सकलंक ।। १० । । 156
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy