SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ कुरल काव्य परिच्छेदः 43 संयम संयम के माहात्म्य से मिलता है सुरलोक । और असंयम राजपथ, रौरव को बेरोक || १|| संयम की रक्षा करो, निधिसम ही धीमान । कारण जीवन में नहीं, बढ़कर और निधान ||२|| समझ बूझकर जो करे, इच्छाओं का रोध । मेधादिक कल्याण वह, पाता बिना विरोध || ३ || जो निष्कामी कार्य में, विचलित करे न भाव | उसके मुख का सर्व पर, गिरि से अधिक प्रभाव ||४| वैसे तो सब में विनय, होतो शोभावान | पर पूरी खुलती तभी, विनयी यदि श्रीमान ||५|| कूर्मअंग- सम, इन्द्रियाँ, वश में पूर्ण प्रकार । तो समझो परलोक को, जोड़ा निधि भण्डार ||६|| इन्द्रियगण में अन्य को रोक भले मत रोक । पर जिल्हा को रोक तू, जिससे मिले न शोक ||७| वाणी में यदि एक भी, पद है पीड़ाकार । तो समझो बस नष्ट ही, पहिले के उपकार ||८|| दग्धअंग होते भले, पाकर के कुछ काल । पर अच्छे होते नहीं, वचन घाव विकराल ।।६।। वशीपुरुष को देखलो, विद्या - बुद्धि - निधान । दर्शन को उसके यहाँ आते सब कल्याण || १०|| " 134
SR No.090260
Book TitleKural Kavya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorG R Jain
PublisherVitrag Vani Trust Registered Tikamgadh MP
Publication Year2001
Total Pages332
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy