________________
२८ ]
अन्य विधि नं.
घंटे के आकार के यंत्र को घंटे के ऊपर खुदवाकर घंटे की प्राण
प्रतिष्ठा करें ।
घण्टाकरणं मूलमंत्र का १२५०० (बारह हजार पांच सौ शुद्ध वस्त्रादि पहनकर दीप धूप जलाकर चंदन की माला से जाय करें ।
यंत्र को पूजा
घण्टाकर मंत्र कल्पः
जब तक जाय पूरा न हो तब तक यंत्र का पंचामृत अभिषेक करके -अष्टद्रव्य से पूजा करें, जाप्य पूरा होने पर उत्तम उत्तम पदार्थों से दशांश होम करें अथवा गुगुल से हवन करें ।
फायदा है ।
उस घंटे को ऊंचे लटका कर घण्टा बजावे जितने प्रदेश में इस घंटे की safe जायेंगी, उतने प्रदेश का वातावरण शुद्ध हो जायगा । उतने प्रदेश में किसी प्रकार को मारि भरि आदि नाना प्रकार को व्याधि नष्ट हो जाती है ।
यह घण्टा कार्य पड़े तब ही बजायें नित्य नहीं ।
यह यंत्र सर्व व्याधि विनाशक है ।
मंत्र का जाप करते समय जितनी शुद्धता और स्वच्छता रखोगे उतना ही
मो
दय
७
Stor
tummy
टा
६
बार शुद्धि पूर्वक मन एकाग्र करके.
[ यंत्र चित्र नं० १५ ].
६