________________
NAMANKINNAMEANANNARENTIANSKAISE
-- ...-- .. ..- -...
XNXNXNNERINNER
-
जीवन-सार क्यों व्यर्थ चिन्ता करते हो ? किससे व्यर्थ धरते हो ? कौन तुम्हें मार
सकता है ? प्रात्मा न पैदा हुई, न मरती है । • जो हुआ वह अच्छा हुआ ! जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है। जो
होगा यह भी अच्छा ही होगा। * .तुम्हारा क्या होगा जो तुम रोते हो? तुम क्या लाए थे जो तुमने खो
: दिया ? तुमने क्या पैदा किया था जो नष्ट हो गया ? जो लिया - यहीं से लिया जो दिया यहीं पर दिया; खाली हाथ पाए और खाली . हाथ चल दिए। : : . .. .. .. . .
ओ प्राण तुम्हारा है; कल और किसी का था; परसों किसी और का ... होगा। तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हों ? यही प्रसन्नता
तुम्हारे दुःखों का कारण है। • एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो, दूसरे ही क्षण तुम
दरिद्र हो जाते हो.) तेरा-मेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो. विचार से हटा दो। फिर सब तुम्हारा है, तुम सबके हों।
-.--- ---. -
•
म यह शरीर तुम्हारा है और न ही तुम इस शरीर के हो । यह शरीर अग्नि, जल वायु, पृथ्वी और आकाश से बना है और इन्हीं में मिल
...जायेगा।
• तुम अपने आपको परमात्मा के लिए अर्पण कर दो यहो सबसे उत्तम
सहारा है । जो इस सहारे को जानता है वह भय, चिन्ता, शोक इत्यादि से सर्वदा मुक्त रहता है।
RREARRINRNIRMERIRAMMARRIANRAMMAR