________________
-५.४१ ]
त्रैराशिक व्यवहारः
[ ८९
षोडशवर्णककाञ्चनशतेन यो रत्नविंशतिं लभते । दशवर्णसुवर्णानामष्टाशीतिद्विशत्या किम् ॥३५॥ गोधूमानां मानीर्नव नयता योजनत्रयं लब्धाः । षष्टिः पणाः सवाहं कुम्भं दशयोजनानि कति ||३६|| भाण्डप्रतिभाण्डस्योद्देशकः
कस्तूरीकर्षत्रयमुपलभते दशभिरष्टभिः कनकैः कर्षद्वयकर्पूरं मृगनाभित्रिशतकर्षकैः कति नौ ||३७|| पनसानि षष्टिमष्टभिरुपलभतेऽशीतिमातुलुङ्गानि । दशभिर्माषै नवशतपनसैः कति मातुलुङ्गानि ||३८|| जीवक्रयविक्रययोरुद्देशकः
षोडशवर्षास्तुरगा विंशतिरर्हन्ति नियुतकनकानि ।
दशवर्षसप्तिसप्ततिरिह कति गणकाग्रणीः कथय ।। ३९॥
स्वर्णत्रिशती मूल्यं दशवर्षाणां नवाङ्गनानां स्यात् । षट्त्रिंशन्नारीणां षोडशसंवत्सराणां किम् ||४०|| षट्कशतयुक्तनवतेर्दशमासैर्वृद्धिरत्र का तस्याः ।
कः कालः किं वित्तं विदिताभ्यां भण गणकमुखमुकुर ॥ ४१ ॥
१
B में अन्त में ना जुड़ा हैं ।
२ K, M और B में ना के लिए हेमकर्षाः पाठ है ।
वाले २८८ स्वर्ण खंडों में क्या प्राप्त करेगा ? ॥ ३५ ॥ एक मनुष्य जो ९ मानी गेहूँ ३ योजन तक ले जाकर ६० पण प्राप्त करता है, वह एक कुम्भ और एक वाह गेहूँ १० योजन तक लेजाकर क्या प्राप्त करेगा ? ॥३६॥
भांड प्रतिभांड ( विनिमय ) पर उदाहरणार्थ प्रश्न
एक मनुष्य १० स्वर्ण मुद्राओं में ३ कर्ष कस्तूरी तथा ८ स्वर्ण मुद्राओं में २ कर्ष कर्पूर प्राप्त करता है । बतलाओ कि उसे ३०० कर्ष कस्तूरी के बदले में कितने कर्ष कर्पूर प्राप्त होगा ? ॥ ३७॥ एक मनुष्य ८ माशा चाँदो के बदले में ६० पनस प्राप्त करता है और १० माशा चाँदी के बदले में ८० अनार प्राप्त करता है । बतलाओ कि ९०० पनस फलों के बदले में वह कितने अनार प्राप्त करेगा ? ॥३८॥
पशुओं के क्रय और विक्रय पर उदाहरणार्थ प्रश्न
१००,००० स्वर्ण मुद्राएँ हैं । हे गणितमूल्य इस अर्ध से क्या होगा ? ॥३९॥ ३०० स्वर्ण मुद्राएँ हैं । प्रत्येक १६ वर्ष
प्रत्येक १६ वर्ष की उम्र वाले बीस घोड़ों की कीमत ज्ञाप्रणी ! बतलाओ कि प्रत्येक १० वर्ष वाले ७० घोड़ों का प्रत्येक १० वर्ष की उम्र वाली ९ नवाङ्गनाओं का मूल्य की उम्र वाली ३६ नवाङ्गनाओं का मूल्य क्या होगा ? ||४०|| ६ प्रतिशत प्रतिमास की दर से ९० पर १० मास में क्या ब्याज होगा ? हे गणक मुख मुकुर ! दो अन्य आवश्यक ज्ञात राशियों की सहायता से बतलाओ कि उस ब्याज के सम्बन्ध में समय क्या होगा और उस ब्याज तथा समय के सम्बन्ध में मूलधन क्या होगा ? ॥ ४१ ॥
ग० सा० सं०-१२