________________
भद्रबाहुसंहिता
जन्मनक्षत्र में बाणसदृश गिरने वाली उल्काओं का फल अन्य शुभ-अशुभ उल्काएं विवेचन चौथा अध्याय परिवेष और उनके भेद चन्द्र-परिवेष, विविध रूप एवं फल सूर्य-परिवेष का फल नक्षत्रों के अनुसार परिवेपों का फल वर्षा और कृषि सम्बन्धी परिवेषों का फलादेश परिवेषों का राष्ट्र म्बन्धी कला ६ विवेचन पांचवा अध्याय विद्य त-स्वरूप और प्रकार विद्य त-वों का निरूपण एवं फलादेश विद्य त-मागों का कथन विद्य त् के रूप-रंग, आकार तथा शब्द द्वारा वर्षा का निर्देश विवेचन छठा अध्याय बादलों के प्रकार और वर्षा-फल शुभ चिह्नों वाले बादल संग्राम-सूचक बादल राजा, युवराज, मंत्री के मरणसूचक बादल सेना के युद्धस्थल से पराङ्मुख होने की सूचना देने वाले बादल गर्जना सहित और गर्जना रहित बादलों का फल मलिन तथा वर्ण रहित बादलों का दीप्ति दिषा में फल नक्षत्र, ग्रह आदि के निमित्त से बादलों का फल शीघ्रगामी बादलों का फल विरागी, प्रतिलोम, अनुलोम गति वाले बादलों का फल नागरिक एवं शासन के अनुकूल, प्रतिकूल ति बाले बादल विवेचन सातवां अध्याय सन्ध्याओं के लक्षण और निमित्तशास्त्र के तत्वों के अनुसार उनका फल 85 सन्ध्या की परिभापः