________________
(५)
लेसर रत्न से सामान्य झाड़-बुहार करना- General Sweeping with a Laser Crystal इसकी विधि प्रारम्भिक प्राणशक्ति उपचार के समान है। (4) सिन्न ५.१७ के अनुसार एक बड़ा CA और LC हाथों में रखिए। (ख) चित्र ५.१८ में पहली लाइन के सहारे ऊपर से नीचे सीधे लाइन में
अथवा थोड़े से सर्पाकार लाइन में LC को धीरे-धीरे लाइए। इस झाड़-बुहार में इच्छाशक्ति करिए कि आप रोगी के शरीर से इस्तेमाल की हुए एवम् रोगग्रस्त ऊर्जा बाहर निकाल रहे हैं। तत्पश्चात् LC को नमक के घोल वाले बर्तन की ओर झटकिए तथा इच्छाशक्ति कीजिए कि रोगग्रस्त ऊर्जा उस बर्तन की ओर फैंकी जा रही है जो नमक के घोल में जाकर नष्ट हो रही है। तात्पर्य यह है कि जो विधि आपने
प्रारम्भिक प्राण-शक्ति उपचार में अपनायी थी, वही यहां करनी है। (ग) उक्त विधि को दाएं तथा बांए ओर की दूसरी लाइन पर करिए.
तत्पश्चात् इसी प्रकार तीसरी, चौथी और पांचवी लाइन पर । (घ) पांचों लाइनों पर शरीर के सामने से जैसे आपने (ख) और (ग) में
किया, वैसा ही शरीर के पीछे से करिए। (ङ) शरीर के आगे तथा पीछे दोनों ओर से झाड़-बुहार का करना इस
अध्याय तथा अध्याय ३१ में GS द्वारा सम्बोधित किया गया है। (च) सीधे लाइन में LC को लाने के तुलना में थोड़े से लहरदार (slightly
zigzag) लाइन में लाने से स्वच्छीकरण ज्यादा प्रभावी होता है। (छ) चूंकि झाड़-बुहार आप कर रहे हैं, न कि LC (वह तो आपके हाथ में
मात्र एक संयत्र है), इसलिए आप LC को किसी प्रकार के निर्देश न
|.
(६)
लेसर रत्न से स्थानीय झाड़-बुहार करना- Localized Sweeping with a Laser Crystal
इसको छह विधियों से किया जा सकता है।