SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 807
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अन्य प्रकार के कैंसर- Other Types of Cancer और भी बहुत प्रकार के कैंसर होते हैं। इनका उपचार उक्त वर्णित उपचारों की तरह ही हैं, अर्थात (क) C' (AP) (ख) सम्बन्धित अधिक सक्रिय चक्रों को छोटा करना (FT) हरे तथा नारंगी प्राण द्वारा कैंसर के कोशिकाओं को धीरे-धीरे तोड़े, किन्तु नाजुक अंगों में इस कार्य हेतु ev अथवा mev का उपयोग करें । (घ) उपचार को उक्त क्त ( २ ) के साथ समन्वित करें । (१०) श्री चोआ कोक सुई की टिप्पणी - Sri Choa Kok Sui's Note तेज गति से कोशिकाओं के वास्ते 3 को अधिक सक्रिय होना पड़ता है । गर्भवती महिलाओं और कैंसर के रोगियों में 3 अधिक सक्रिय होता है। यह दिलचस्प होगा यदि उच्च रक्त के उपचार के लिए शतेमाल में आने वाली दवाओं और जड़ी बूटियों का कैंसर के सम्भावित उपचार के लिए अध्ययन और प्रयोग किये जायें। एस्पिरिन ( Aspirin), मधुमक्खी के प्रोपोलिस (bee propolis - red or brown resinous substance got by bees from buds for use as glue etc., जो एक प्रकार का लाल या बादामी रंग का लीसेदार पदार्थ है जो मधुमक्खियां फूलों की कली से गौंद आदि के उपयोग के लिए प्राप्त करती हैं). बी - १७ और क्लोरोफिल (Chlorophyll) (जो हरे पौधों के रंगीकरण का पदार्थ होता है) में हरा प्राण होता है। लहसुन के तेल में नारंगी प्राण होता है। कैंसर के सम्भावित उपचार के लिए इन पर भी अध्ययन तथा प्रयोग किया जा सकता है। ८.३३५
SR No.090007
Book TitleAdhyatma aur Pran Pooja
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakhpatendra Dev Jain
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages1057
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Spiritual, & Yoga
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy