SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 705
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अध्याय – १२ ऊर्जा द्वारा शारीरिक रोगों का उपचार उन्नत तकनीक तथा रंगीन ऊर्जा द्वारा उपचार त्वचा की खराबियां SKIN DISORDERS संदर्भ : भाग २, अध्याय ४ और भाग ४, अध्याय १४, क्रम संख्या २ सामान्य-General त्वचा 1 द्वारा ऊर्जित तथा नियंत्रित होती है। लम्बी बीमारी तथा गंभीर त्वचा के रोगी का 1 आम तौर पर गंदा होता है। 4 और 6 पाचन, अवशोषण एवम उत्सर्जन तंत्रों को नियंत्रित करते हैं, इसलिये वे त्वचा के स्वास्थ्य को भी प्रभावित करते हैं। 6 जिगर के माध्यम से. 5 प्लीहा के माध्यम से तथा 3 गुर्दो के माध्यम से रक्त को शुद्ध करते हैं, इसलिए त्वचा के स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करते हैं। कई केसों में 6 के भावनात्मक कारणों से गलत ढंग से कार्य करने के कारण 1 पर विपरीत पड़ता है जिससे त्वचा रोग हो जाते हैं। चूंकि 9 जो मास्टर चक्र है, 1 को नियंत्रित करता है, इसलिये वह भी त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। खुजली- Itch c (AP) G~0-0( को सिर, हृदय, प्लीहा या इनके नजदीक उपयोग न करें) यदि C उचित हो जाये तो रोगी को आम तौर पर आंशिक या पूरा आराम मिल जाता है। E (AP) GBV C "6, CLIE 6 GBV (घ) C 1/ ER (क) (ख) (ग)
SR No.090007
Book TitleAdhyatma aur Pran Pooja
Original Sutra AuthorN/A
AuthorLakhpatendra Dev Jain
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages1057
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Spiritual, & Yoga
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy