________________
अध्याय – ६
ऊर्जा द्वारा शारीरिक रोगों का उपचार-उन्नत तथा रंगीन ऊर्जा द्वारा उपचार-सामान्य उपयोग
General Applications (१) चिन्ह (Symbols/Notations)
वर्णन के संक्षिप्तीकरण हेतु चिन्हों द्वारा कुछ शब्दों/क्रियाओं आदि का वर्णन किया गया है। इनमें कई चिन्ह अध्याय ४ के क्रम ६ में दिए गए हैं। वे सब यथावत रहेंगे। उनके अतिरिक्त अब आगे कुछ और चिन्हों का उपयोग किया गया है, जो निम्नवत है:चिन्ह
प्रतिनिधित्व
C"6 सामान्य उन्नतशील प्राणशक्ति उपचारक के लिए
क्रम संख्या २ (ग) में विधि के द्वारा 6 की सफाई अनुभवी उन्नतशील प्राणशक्ति उपचार के लिएक्रम संख्या २ (ख) में बताई गई विधि द्वारा सफाई, तत्पश्चात् उचित केसों में क्रम संख्या १० (२६) में वर्णित तकनीक द्वारा द्वारा 6 की सफाई । ज्यादा अनुभवी उन्नतशील प्राणशक्ति उपचारक के लिएक्रम संख्या २ (ख) में बताई गई विधि द्वारा सफाई, तत्पश्चात् उचित केसों में आन्तरिक अंगों की सफाई की तकनीक द्वारा इन अंगों की सफाई जिसकी विधि क्रमांक १० (२८) में दी गई है, किन्तु B प्राण को बगैर इस्तेमाल किये।
५.१८२