________________
अनुवंशिकता – Heredity
एक शिशु आधे genes पिता से प्राप्त करता है और आधे माता से। चित्र २.५१ से ज्ञात होगा कि इस प्रकार वह चौथाई-चौथाई genes बाबा, दादी, नाना और नानी से प्राप्त करता है।
अध्याय – १७ शरीर से सम्बन्धित कुछ परिभाषायें – Vocabulary १. एल्विओली (Alveoli) --- फेफड़ों में स्थित छोटे-छोटे वायु के थैले (sacs)
जहाँ रक्त द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण कर ली जाती है तथा कार्बन डाई-ऑक्साइड को फेंफड़े में बाहर निष्कासन हेतु प्रवेशित करा दिया जाता है। एमीनो एसिड (Amino Acid) - एक रासायनिक पदार्थ जो प्रोटीन बनाता है। ब्रौन्कस (Bronchus) - वह नली जिसके द्वारा फेफड़ों में श्वसन मार्ग (Trachea) से प्रत्येक फेंफड़े को वायु जाती है। यह Bronchus अनेक शाखाओं में विभक्त हो जाती है, जो Brochioles (ब्रोन्कियोल्स) कहलाते हैं। कोशिकाएं (Cells) - एक नन्हा-सा "Building Block बिल्डिंग ब्लाक" जो प्रत्येक जीव के (मय पौधों के), मनुष्य के शरीर के समस्त टिश्यू (Tissues) बनाता है। रक्त इसको पोषक तत्व और ऑक्सीजन प्रदान करता है, तथा इससे निष्कासित पदार्थ अलग करता है। एनज़ाइम (Enzymes) - साधारण तौर पर प्रोटीन का एक प्रकार का पदार्थ, जो रासायनिक प्रक्रियाओं की गति को बढ़ाता है। यह अनेक प्रकार के होते हैं, जो विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न करते हैं, जैसे भोजन को पचाने में सहायता करना और उससे ऊर्जा प्राप्त करना। जीनी (Genes) -- प्रत्येक कोशिका (cell) के (Nucleus) में वर्तमान जिसमें मनुष्य के Characteristics सम्बन्धी निर्देश (Instructions) होते हैं। यह कोशिका (Cell) किस प्रकार के बनते हैं, इसका नियंत्रण करते हैं और इस प्रकार मनुष्य के व्यक्तित्व (look तथा Characteristics) का निर्णय करते हैं।।