________________
इनके लिए प्रतिबन्धित दवाएं Erythropoietin (EPO), सम्पूर्ण रक्त और रक्त कणों का Transfusion, संशोधित हैमोग्लोबिन (haemoglobin)
इन दवाएं/उपचार से रक्त के अधिक लाल कण बनते हैं, फेंफड़ों से अधिक ऑक्सीजन मांसपेशियों तक जाती है, जिनको सुकुड़ने के लिए लगातार ऑक्सीजन की आवश्यक्तता रहती है। मांसपेशियों का विकास- सामान्य तौर पर, myoblasts (छोटी कोशिकाएं) आपस में एक (fuse) होकर, मांसपेशी की कोशिका में अपनी nuclei तथा prattain fibres पिताकर अपको अधिक शक्तिशाली और बड़ा बनाते हैं।
इनके लिए प्रतिबन्धित दवाएं Anabolic steroids जैसे testosterone, human growth harmone, "designer" harmones (इनका वर्तमान के परीक्षणों में पता नहीं लग पाता)
__ इन दवाओं का परीक्षण के दौरान पता लग जाता है, जिसका
भय खिलाड़ी के लिए सदैव बना रहता है। (ख) खेल की उक्त प्रतिस्फूर्ति बढ़ाने की प्राणशक्ति उपचार विधि(१) अध्याय ६ के क्रम १० (३२) में वर्णित मास्टर उपचार पद्धति अपनायें |
खिलाड़ी के शरीर की संरचना (Constitution) का ध्यान रखें। उपक्रम (ञ) में ऊर्जन निम्न प्रकार करें। :यदि खिलाड़ी अधिक सशक्त है, तोE' 1 IR -- रक्त में अधिक लाल रक्त के उत्पादन के लिए, उसको
सामान्य तौर पर समस्त शरीर में और विशेष रूप से फेंफड़ों में फैलाने के लिए, मस्तिष्क की समस्त ज्ञान तंतुओं को सक्रिय व उत्तेजित करने के लिए तथा समस्त
मांसपेशियों को शक्तिशाली बनाने के लिए। E' 3 IR -- मूलाधार चक्र से आ रही ऊर्जा को समस्त शरीर में शीघ्र
फैलाने के लिए ।
५.५४९