________________ MEGA-CHAPTER - 2 नव पदार्थ मोक्षमार्ग प्ररूपक The Nine Objects (padartha) - and the Path to Liberation * मंगलाचरण और प्रतिज्ञावाक्य * अभिवंदिऊण सिरसा अपुणब्भवकारणं महावीरं / तेसिं पयत्थभंगं मग्गं मोक्खस्स वोच्छामि // 105 // अभिवंद्य शिरसा अपुनर्भवकारणं महावीरम् / तेषां पदार्थभङ मार्ग मोक्षस्य वक्ष्यामि // 105 // अन्वयार्थ - [अपुनर्भवकारणं] अपुनर्भव के (मोक्ष के) कारणभूत [महावीरम् ] श्री महावीर स्वामी को [ शिरसा अभिवंद्य ] शिर से वंदन करके, [ तेषां पदार्थभर्फ] उन षड्द्रव्यों के (नव) पदार्थरूप भेद तथा [ मोक्षस्य मार्ग ] मोक्ष का मार्ग [ वक्ष्यामि ] कहूँगा। INVOCATION After making obeisance humble, by bowing my head, to Lord Mahavira, the cause of freedom from rebirth, I shall expound the derivatives of the six substances (dravya) - the nine objects (padartha) - and the path to liberation (moksa). . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . 203