SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 212
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ +61 * बाद में कहा है, हे भगत ! प्राणि वध में अगर धर्म हो और उससे वग मिलता हो तो हम ससार को छुड़ाने वाले किस तरह स्वर्ग जायगे ! पशुओं को मार कर, यज्ञ करके, रक्त वहाकर मगर स्वर्ग - का रास्ता खुलता हो तो नरक में कोण जायेगा? माकड पुराण में कहा हैं जीवों का रक्षण करना श्रेष्ठ है, सब जाव जीने की इच्छा रखते हैं। इसलिये सब दानों में अभयदान प्रशस्त माना गया है / पहेला पुष्प अहिंसा, दूसरा पुप्प इन्द्रियों का निग्रह, तीसरा पुष्प जीव मात्र पर दया है, चौथा विशेष पुष्प क्षमा करना, - पाचवां पुष्प ध्यान, छट्ठा तप सातवां पुष्प ज्ञान, माटवां पुष्प सत्य, जिससे देवता भी तुष्टमान होते हैं / इसलिये हमें हमेशा सब जगह जीवों की रक्षा करनी चाहिये। . . कि महाभारत में कहा है, जू, खटमल आदि जन्तुओं को जो नहीं * मारता तथा उनकी पुत्र की तरह रक्षा करता है वह स्वर्गगामी जीव . माना जाता है / 20 आंगुल चौड़ा और 30 प्रांगुल लम्बा वस्त्र से जो छान कर पानी पीता है और उस वस्त्र में रहे हुये जीवों को फिर से पानी में डाल देता है वह जीव परमगति को प्राप्त होता है / सात गांव जलाने से जितना पाप लगता है, उतना एक दिन पानी छाने बिना पीने ' से लगता है। कसाई को एक वर्ष में जितना पाप लगे, उतना एक दिन छाने बिना पानी संग्रह करने वाले को लगता है। जो मनुष्य वस्त्र से छाने हुये पानी से सारा कार्य करता है, वह मुनि, महासाधु, योगी पौर महाव्रती है। . P.P.AC.Gunratnasuri M.S. Jun Gun Aaradhak Trust
SR No.036499
Book TitleVardhaman Tap Mahima Yane Shrichand Kevali Charitram Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSiddharshi Gani
PublisherVishva Shanti Prakashan
Publication Year
Total Pages265
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size136 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy