________________
महान् विजेता
आचार्य श्री नरेन्द्रदेव जी महावीर स्वामी ने जन्म-मरण की परम्परा पर विजय प्राप्त की थी। उनकी शिक्षा विश्व मानव के कल्याण के लिये थी। अगर आपकी शिक्षा संकीर्ण रहती तो जैनधर्म अरब. श्रादि देशों तक न पहुँच पाता ।
-ज्ञानोदय वर्ष १, पृ० ८२३ ।
प्रेम के उत्पादक
प्राचार्य श्री विनोवा भावे जी लोग कहते हैं कि अहिंसा देवी निःशस्त्र है मैं कहता हूँ यह गलत खयाल है। अहिंसा देवी के हाथ में अत्यन्त शक्ति शाली शस्त्र है। अहिंसा रूप शस्त्र प्रेम के उत्पादक होते हैं, संहारक नहीं।
-ज्ञानोदय भाग १, पृ०५६४ ।
[८३
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com