SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 484
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तरह के चालुक्यवंशी राजाओं ने हर समय जैनधर्म की प्रभावना को' और Smith के शब्दों में वे निश्चित् रूप से जैनधर्म के बड़े अनुरागी रहे। राष्ट्रकूट वंशी नरेश बड़े योद्धा वीर और चन्द्रवंशी क्षत्रिय थे । महाराजा दन्ति दुर्ग द्वि० (७४५-७५६ ई०) जैनधर्म प्रेमो थे । इनके पुत्र कृष्णराज प्र० (७५६-७७५ ई०) पर जैन आचार्य श्री अकलङ्कदेव जी का गहरा प्रभाव था । गोविन्दराज तृ० तो इतने योद्धा थे कि शत्रु उनके भय से कांपते थे । जिसके कारण ये 'शत्रु भयंकर' नाम से प्रसिद्ध थे। ये जैन साधुओं का पड़ा पक्ष करते थे । इनके समय के जैनाचार्य श्री विमलचन्द्र जी इतने महाविद्वान थे कि इन्होंने इनके महल पर नोटिस लगा दिया था कि यदि किसी भी धर्म का विद्वान् चाहे तो मुझसे शास्त्रार्थ करले । इन्होंने जैन-मुनि श्री अरिकीर्ति जो को जैनधर्म की प्रभावना के लिये दान दिये थे । इनके पुत्र अमोघवर्ष प्र० (८१४-८७७ ई०) जैनधर्मी'' और 'आदि पुराण' के लेखक जैनाचार्य श्री जिनसेन जी के शिष्य थे। धवल व जयधवल आदि जैन-फिलौस्फी के प्रसिद्ध महान्ग्रन्थों की टोकाएँ इन्हीं के समय हई थी २ । जैनाचार्य श्री उग्रादित्य ने भी अपने 'कल्याणकारक' १. “The Chalukayas of whatever branch or age, were consistently patrons of Jainism."-Prof, Sharma : J & Karnataka Culture. P 29. à The Chakukays were without doubt great suppor ters of Jainism"-Smith Early Hist, of India. P.444. ३.४ some Historical Jain Kings & Heroes. P. 40-43. ५. Hiralal, cat. of Mss. in C. P. & Berar. Int., J. & K. Culture P. 31. ६-g. EPCar. IX P. 43,Med, Jainism 36, SHJK& H 43-44 १०, Amoghavarsha was the greatest patron of Jainism and that he himself adopted the JAIN FAITH seems true'. Bom. Gag. I 88 P. 28 & Early History of Deccan. P. 95. ११-१२. Some Historical Jain Kings & Heroes P. 45-46. ४५८ ] Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035297
Book TitleVardhaman Mahavir
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambardas Jain
PublisherDigambardas Jain
Publication Year
Total Pages550
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size134 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy