SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 324
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रकार के सुन्दर वस्त्र पहिनते हैं वहाँ श्री वर्धमान महावीर ने अपनी इन्द्रियों तथा मन पर इतना काबू पा रखा था कि उन्हें लङ्गोटी तक की भी आवश्यकता.न थी' । चरित्र मोहनीय कर्म का नाश नरने के हेतु वे कतई नग्न रहते थे। अत्यन्त रूपवती स्त्री को देखकर भी दिगम्बर निग्रंथ मुनियों को विकार उत्पन्न नहीं होता। बड़े-बड़े बाजोरों तक में सिंह के समान नग्न चलते फिरते हैं । इनको बहुत ही सन्मान प्राप्त है | १. यूरपीन यात्री मार्को पोको (Marco Pole) दक्षिण भारत में दिगम्बर नग्न मुनि को देख कर अचम्भे में रह गया, उसने नंगे रहने का कारण पूछा, उत्तर में मुनिराज ने कहा, हम दुनिया में नंगे ही आए हैं. इन्द्रिय विकार हमारे हृदय में उत्पन्न नहीं होता । संसार की समस्त स्त्रियां हमारी माताएँ, बहिनें और पुत्रियां हैं । जिस प्रकार एक बालक अपनी माता-बहिनों के सामने नग्न रहने में लज्जा नहीं मानता और जिस प्रकार तुम हाथ, चेहरा को नग्न रखने में लज्जा नहीं मानते, उसी प्रकार हम नग्न रहने में लज्जा नहीं करते । - Marco Pole. Vol. II P. 366. २ फुटनोट नं० १, पृ० ३०० । ३. "Although the women reach them out of devaotion, you can not see in them (Jain. Naked Sadhus) any sign of sensuality, but on the contrary you would say they are absorbed in abstraction.” __ -J. B. Tavernier's Travels, P. 291. 8. I have seen Jain Sadhus walking stark naked through a large town; Women and girls looking at them without any more emotion than may be created, when a hermit passes. -Dr.Bernier's Travels in the Mogul Empire P.317. ५. Jain naked saints held the highest honour. Every wealthy house is open to them even the apartments of the women. -McCrindle's Ancient India. P. 71. ३०६ ] Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com
SR No.035297
Book TitleVardhaman Mahavir
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDigambardas Jain
PublisherDigambardas Jain
Publication Year
Total Pages550
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size134 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy