________________
(६४)
पढ़ावें देखें जो लिखि लिखि तथा ग्रन्थ लिखवा । लहें ते निश्चै सो अमर पदवी मोक्ष अथवा ॥ ( यह सरस्वती स्तवन पढ़कर पुष्प क्षेपण करें।)
गौतम स्वामीजी को अर्घ्य । गीतमादिक सर्वे एक दश गणधरा । वीरें जिन के मुनि सहस चौदस वरा ॥ वीर गंधाक्षत पुष्प चरु दीपक ।
घूप फल अध्य ले हम जजें महर्षिकं ॥ ओं हां महावीर जिनस्य गौतमाय कादशगणधर चतुर्दश सहस्त्र मुनिवरेभ्योऽध्यम् निर्वपामि स्वाहा ।
इस प्रकार अर्घ्य चढाकर लाभ आदि में विघ्न करनेवाले अन्तराय कर्म को दूर करने के लिये नीचे लिखा हुआ पद्य पढे।
अन्तरायनाशार्थ अर्घ्य । लाम की अंतराय के वश जीव सु ना लहै। जो करे कष्ट उत्पात सगरे कर्मवश विरथा रहे ॥ नहिं जोर वाको चले इक छिन दीनमो जगमें फिरे । अरहंत सिद्धसु अधर धरिके लाम यों कर्म को हरे ।।
ओं ही लाभांतरायकमरहिताभ्यां . अर्हत् सिद्धपरमेष्ठिभ्यां अय॑म् निर्वपामि स्वाहा । Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com