________________
खामी जले बिराजोजी ॥ अंचली ॥ आरे तीन गर चौवीसी, सागर कोमाकोम । नवमें काल युगलका होवे, कहते गणधर जोम ॥ तुमे ॥१॥ आरे तीन ऋषन चौवीसी, इनमें जी यह रीत । ऋषन प्रजुके समय अगरां, कोमाकोमी मीत ॥ तुमे॥२॥पांच नरत अरु पांच श्रावत, दश क्षेत्रे समनाव । दस अप सागर कोमाकोमी, एक सरीसा नाव ॥ तुमे ॥ ३॥ इस कारण पलवति देत्रे, युगलिक नाव समान।जंबूझीप पन्नत्ति जीवा, निगमे गणधर वान ॥ तुमे ॥४॥लाख चौरासी पूरव बाकी,तीसरा थारा जान । नानि नृप कुलकरके कुलमें, प्रगट नये जगवान॥तुमे॥ ॥५॥ आतम लक्ष्मी प्रगट करनको, प्रगट नये महाराज । आतम लदमी दर्षे वसन, नमिये श्री जिनराज ॥ तुमे ॥६॥
दोहरा. अष्टापद गिरि है कहां, कितना है परमान । कैसे अष्टापद हुओ, सुनिये तास वखान ॥१॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com