________________
+00000000000000000000000000000
*
करूँ कहाँ तक वर्णन इसका ? बहुत विषय कहनेका है,
दया-वृक्षको तोड दिया, बी बोया निर्दयताका है। आर्द्रभावको दूर किया, निज मन पाषाण बनाया है,
ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें गजब मचाया है ॥
दया दयाका नाम पुकारें, दया नहीं जाने लवलेश, ___ 'दुःखीको दुखसे छोडाना,' कही दया यह ही परमेश। इसी दयाको, पर, नहीं जानें, मानें मन जो आया है,
ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें गजब मचाया है ।
" जीव मारनेसे लगता है, पाप एक, मारे उसको, . () पाप अठारों लगे उसीको, मरतेको परिपाले जो ।” * यह सिद्धान्त खास है इसका, इसमें सब कुछ आया है, () ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें गजब मचाया है ॥
"जो कुछ देना सो हमको दो, मत दो और किसीको कुछ, __ नहीं पात्र हैं और जगत्में, हमहीको समझो सब कुछ ।" साध्वाभासोंकी यह शिक्षा, नवीन पंथ चलाया है,
ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें गजब मचाया है।
•
अब कुछ सुनो सूत्रकी बातें, जो इसने पलटाई हैं,
नहीं समझकर अर्थ इन्हींके, कुयुक्तियाँ दिखलाई हैं।
mher
()
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com