________________
अपील प्रस्तुत हो सके। जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर बने न्यायालयों में रिटायर्ड जज अथवा प्रभावशाली सदस्य हो और वे उक्त जिले के बाहर के निवासी हो। इस तरह प्रांतरिक मसलों पर हमारे समाज व संघ को निर्णय शीघ्र मिल सकेगा और समाज व संघ में शान्ति एवं सद्भाव पैदा होगा।
हमारे प्रदेश का एक प्रभावशाली संगठन बने और उसमें अलग-अलग समीतियों का गठन किया जावे तथा जो समीतियां बनें उसके सयोजक प्रभावशाली हों और वे विविध विषयों पर कार्य करें।
विधि समिति-न्यायालयों सम्बन्धी मामलों में सलाह सूचना दे तथा नियमान्तर्गत संस्थाओं, प्रन्यासों का संचालन करें। इसी प्रकार
__ जिर्णोद्धार समिति-जिन-जिन मंदिरों एवं स्थानकों आदि में जिर्णोद्धार की आवश्यकता हो उसकी रिपोर्ट तैयार करें तथा सलाह-सूचन दे तथा अर्थ उपलब्धि में सहायक हो ।
शिलालेख समिति-प्रदेश भर के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदिरों एवं तीर्थों में उपलब्ध शिलालेखों का संग्रह-संकलन करें और पुरातत्व एवं ऐतिहासिक दृष्टि से कार्य करें। ___ कला एवं संस्कृति रक्षक समिति-जो कला, संस्कृति, धर्म, समाज व संघ पर आरोप व आक्षेप हो उनका निराकरण करें और संस्कृति की रक्षा करें।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com